
दंगल फिल्म का सीन
आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल बॉलीवुड इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म है। इस फिल्म में आमिर खान ने 60 साल के बुजुर्ग पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि चीन और जापान में भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। कमाई के साथ ही ये फिल्म चीन में फैमिनिज्म की आग को बढ़ाने में भी मददगार साबित हुई थी। इस फिल्म ने चीन में फैमिनिज्म की ऐसी आग भड़काई थी कि इतिहास रच गया। इस फिल्म ने चीन से अकेले महज 2 हफ्ते में ही 990 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली थी।
चीन से ही कमा डाले थे 1300 करोड़ रुपये
आमिर खान ने हाल ही में ‘जस्ट टू फिल्मी’ नाम के चैनल को इंटरव्यू दिया है जिसमें आमिर खान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आमिर खान ने बताया कि वे इस फिल्म को शुरुआत में करने के लिए तैयार नहीं थे। क्योंकि वे 60 साल के बूढे व्यक्ति का किरदार नहीं प्ले करना चाहते थे। लेकिन बाद में आमिर ने ये फैसला बदल दिया और फिल्म ने इतिहास रच दिया। सेकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो इस फिल्म ने चीन में ही 1305 करोड़ रुपयों की कमाई कर डाली थी। भारत में इस फिल्म ने 307 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2070 करोड़ रहा था। ये बॉलीवुड इतिहास की कमाई का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पुष्पा और पठान जैसी सुपरहिट फिल्में भी इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई हैं।
चीन में भड़काई फैमिनिज्म की आग
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भारत के बाहर भी एक बड़े हीरो के तौर पर पहचाने जाते हैं। चीन और जापान में आमिर खान की फिल्में पहले भी मोटी कमाई कर चुकी हैं। आमिर की फिल्में धूम-3 ने 3.2 मिलियन डॉलर्स और पीके ने 20 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा की कमाई चीन में की थी। इसके बाद दंगल जब चीन में रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया। इस फिल्म ने चीन में चल रही फैमिनिज्म की बयार को हवा दी थी। इस फिल्म को महिला सशक्तीकरण में बड़े बदलाव के तौर पर देखा गया था।
पुरुषों की दुनिया में सफल होने वाली लड़कियों और महिलाओं की कहानियों को चीन में हमेशा से ही उत्साहपूर्ण तरीके से जगह मिली है। डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म जूटोपिया ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ 236 मिलियन डॉलर की कमाई की, जिसका मुख्य कारण इसकी ‘छोटे शहर की लड़की बड़े शहर में सफल होती है’ वाली कहानी थी। ऐसे देश में जहां महिलाओं को सफलता पाने के लिए उच्च उम्मीदों और कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और जहां फिल्म देखने वाले दर्शकों में आधे से अधिक महिलाएं हैं। दंगल की कहानी एक ग्रामीण गांव की युवा महिलाओं के बारे में है जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर विशेष रूप से पुरुष-प्रधान खेल में श्रेष्ठता हासिल करती हैं। जिसने चीनी फिल्म देखने वालों को प्रभावित किया। इसको लेकर चीन के लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
ये हैं भारत की 5 सबसे बड़ी कमाऊ फिल्में
बता दें कि भारत की 5 सबसे बड़ी कमाऊ फिल्मों की बात की जाएगी तो दंगल का नाम सबसे पहले आएगा। दंगल ने 2070 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबलि है। आईएमडीबी के मुताबिक 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 1742 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कमाई की थी। तीसरे नंबर पर पुष्पा-2 रहा है। अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने 1640 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। वहीं आरआरआर चौथे नंबर पर है। अपने गाने नाटू नाटू के लिए ऑस्कर जीत चुकी इस फिल्म ने 1250 करोड़ रुपयों की कमाई की है। वहीं यश स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 कमाई के मामले में पांचवें नंबर पर है और 1176 की वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited