
अनुपम खेर और अमिताभ बच्चन के साथ मुन्नवर का इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट।
भारत ने रविवार यानी 28 सितंबर 2025 को एशिया कप का खिताब जीतकर एक बार फिर अपना दमखद दिखा दिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ये खिताब अपने नाम किया। इस बड़ी जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है और सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। बॉलीवुड सितारे भी इससे काफी एक्साइटेड हैं और अपना उत्साह सोशल मीडिया पर जाहिर करने से चूक नहीं रहे हैं। हर कोई टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर गर्व महसूस कर रहा है। अभिनेता अनुपम खेर, अर्जुन रामपाल, आर जे महवश और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए टीम को बधाई दी है, लेकिन इस बार खुशी जाहिर करने में सबसे आगे अमिताभ बच्चन थे, जिनके अंदाज ने भारतीयों का दिल तो जीता ही, वहीं दूसरी ओर उनके पोस्ट ने पाकिस्तानियों की खूब खिल्ली उड़ाई। चलिए आपको बताते हैं आखिर किसने क्या कहा है।
अनुपम खेर का रिएक्शन
गौर करने वाली बात है कि यह जीत हर भारतीय के लिए एक गर्व का पल है। ऐसे में भारत के लोगों का उत्साह चरम पर रहा और इस उत्साह को जाहिर करने में अनुपम खेर पीछे नहीं रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए जीत की बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक्टर काफी खुश दिखे। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘भारत माता की जय।’ उनके वीडियो में लाइव कमेंट्री चल रही थी। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘भारत माता की जय…क्या बात है…क्या बात है, वॉट अ गेम, जीतेंगे भाई जीतेंगे, भारत माता की जय, वंदे मातरम, मुझे गर्व है इस देश पर अपनी क्रिकेट टीम पर…गॉड ब्लेस देम, भारत माता की जय।’
यहां देखें पोस्ट
अमिताभ बच्चन का रिएक्शन
वहीं अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं रहे। भारत की जीत के बाद उन्होंने भी एक्स पोस्ट में खुशी जाहिर की। इस बार वो पाकिस्तान की चुटकी लेने से भी पीचे नहीं हटे। उन्होंने मजेदार अंदाज में न सिर्फ भारत को बधाई दी, बल्कि पाकिस्तान की खूब खिल्ली भी उड़ाई। उन्होंने लिखा, ‘T 5516(i) जीत गये … वेल प्लेड ‘अभिषेक बच्चन’ .. उधर जबान लड़खड़ाई और इधर, बिना बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को! बोलती बंद ! जय हिन्द ! जय भारत ! जय मां दुर्गा !!!!’
यहां देखें पोस्ट
अर्जुन रामपाल का रिएक्शन
एक्टर अर्जुन रामपाल भी भारत की जीत की खुशी जाहिर करने में पीछे नहीं थे। उन्होंने लिखा, ‘अपराजित, हमारी युवा टीम कितनी शानदार है। अविश्वसनीय जुनून और दृढ़ विश्वास के साथ खेला। इस युवा रक्त ने खेल को और भी खूबसूरत बना दिया है। नीले रंग की टीम को बधाई। भारत को बधाई। उन्होंने कितना शानदार टूर्नामेंट खेला।’
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया खुशी का इजहार
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से माहौल तैयार कर दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘आज रात का मैच कमाल का था! भारत ने धैर्य, जोश और जज्बा दिखाया। अपराजित चैंपियन! आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है।’
सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्टोरी।
मामूटी का पोस्ट
साउथ सुपरस्टार मामूटी ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया जिसमें लिखा था, ‘टीम इंडिया ने एशिया कप सिर्फ जीता ही नहीं, बल्कि उस पर कब्जा भी कर लिया। बिना एक भी हार के चैंपियन। वाकई शानदार!’
यहां देखें पोस्ट
आरजे महवश का रिएक्शन
आरजे महवश ने भारत की जीत पर इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। इसमें एक वीडियो साझा किया गया था, जिसमें सभी भारत की जीत का जश्न मनाते दिखे। ये वीडियो किसी क्लब का जाहिर हो रहा है। इस वीडियो के साथ आर जे महवश ने लिखा, ‘इंडियन क्रिकेट टीम बहुत शानदार…’ बता दें, आरजे महवश का नाम युजवेंद्र चहल से बीते दिनों जुड़ा था।
मुनव्वर फारूकी और आरजे महवश का पोस्ट।
मुनव्वर फारूकी का रिएक्शन
मुनव्वर फारूकी ने भारत की जीत पर इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की। उन्होंने वीडियो पर खुशी झूमकर डांस करने वाले इमोजी पोस्ट किया। बैकग्रांउड में चल रही टीवी पर भारत की जीत का प्रदर्सन था। उन्होंने इसके साथ ही लिखा, ‘टिकाल…’
प्रीति जिंटा का पोस्ट
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘वाह!!! क्या खेल था! एशिया कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई! इस रोमांचक जीत के लिए तिलक, शिवम और कुलदीप को धन्यवाद टिंग! #indvspak2025’
विवेक ओबेरॉय का पोस्ट
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने पोस्ट में लिखा, ‘सामने कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही घर भेजेगा। ऐसा मैच हमें याद दिलाता है कि क्यों !!! @imkuldeep18
को उन 4 विकेटों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस मैच का रुख पलट दिया और @tilakV9 क्या 50 रन थे! वाकई कमाल के हैं दोस्तों। #AsiaCup #Champions होने पर गर्व है! #INDvsPAK #TeamIndia’
रणवीर शौरी का रिएक्शन
रणवीर शौरी ने एक्स पर लिखा, ‘टीम इंडिया को एशिया कप 2025 जीतने पर बधाई! नीला खून!’
ये भी पढ़ें: कभी खाने के लिए तरसता था एक्टर, लोग कहते थे पनौती, फिर बना सुपरस्टार, आज है तीन बंगले का है मालिक
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited