
कड़कती ठंड और बारिश में शूट हुआ था ये गाना
बॉलीवुड और बरसात का रिश्ता बेहद पुराना और खास है। हिंदी फिल्मों में ऐसे कई गाने फिल्माए गए हैं, जिन्हें रिमझिम बारिश में रोमांस का तड़का लगाया गया है। ‘रिमझिम गिरे सावन’ से लेकर ‘टिप टिप बरसा पानी’ जैसे कई गाने यूं ही आइकॉनिक नहीं बन गए। इन्हें फिल्माने में मेकर्स और कलाकारों को खासी मशक्कत करनी पड़ी है। हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने भी अपने एक ऐसे ही आइकॉनिक सॉन्ग से जुड़ा किस्सा शेयर किया। हम बात कर रहे हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सरफरोश’ के आइकॉनिग सॉन्ग ‘जो हाल दिल का’ की। इस गाने में आमिर खान, सोनाली बेंद्रे के साथ बारिश में रोमांस करते दिखे थे। अब अभिनेत्री ने इस गाने की शूटिंग से जुड़े कई खुलासे किए हैं।
धुंध से घिरे पहाड़ और बारिश में शूट हुआ गाना
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में सोनाली ने बताया कि कैसे पन्हाला के धुंध से घिरे पहाड़ों में लगातार दस दिनों तक उन्होंने ठंड के मौसम में ये गाना शूट किया और वो भी असली बारिश में। सोनाली कहती हैं- “हम वास्तव में असली बारिश में शूटिंग कर रहे थे, ये कोई झूठ-मूठ की बारिश नहीं थी। वहं इतनी ठंड थी कि क्रू को गर्म रहने के लिए एक पुरानी तरकीब अपनानी पड़ी। हम अपने पैरों पर ब्रांडी रगड़ते थे, ताकि हम गर्म रह सकें।”
शूटिंग के आखिरी दिन तक होती रही बारिश
सोनाली यह याद करके हंस पड़ीं कि कैसे इस गाने की शूटिंग के आखिरी दिन तक बारिश होती रही और वह इससे बुरी तरह थक गई थीं। अभिनेत्री ने कहा- ‘मैंने मजाक में उनसे कहा कि अब से अगर किसी भी फिल्म में कोई बारिश वाला गाना होगा तो मुझे फिल्म साइन करने से पहले ही बता दिया जाए।’ इसके बाद सोनाली बेंद्रे ने ‘सरफरोश’ और आमिर खान से जुड़े अन्य किस्से भी शेयर किए।
आमिर को पहनने पड़े सोनाली के कपड़ों से मैच करते शर्ट
सेट से आमिर खान के साथ एक फोटो के बारे में बात करते हुए सोनाली ने बताया कि कैसे उनके कॉस्ट्यूम ने आमिर के वार्डरोब को प्रभावित किया। सोनाली ने बताया कि डिजाइनर एशली ने निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथन और सिनेमेटोग्राफर मैथ्यू के साथ मिलकर फिल्म के विजुअल लुक की बहुत ही केयरफुली प्लानिंग की। सोनाली कहती हैं, “पूरी फिल्म में आमिर मेरे कपड़ों के रंग से मेल खाते शर्ट पहनते थे।”
सरफरोश के बारे में जरूरी बातें
सरफरोश की बात करें तो जॉन मैथ्यू मैथन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी। सरफरोश में आमिर खान के साथ सोनाली बेंद्रे लीड रोल में थीं और नसीरुद्दीन शाह, मुकेश ऋषि जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम रोल में थे। इन कलाकारों के अलावा मकरंद देशपांडे, राजेश जोशी, स्मिता जयकर और उपासना सिंह जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा थे। फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी और उसके मिशन पर आधारित है, जो भारत की सीमा पार आतंकवाद और अवैध हथियारों के व्यापार को खत्म करने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देता है। दमदार कहानी और देशभक्ति की भावना से भरी ‘सरफरोश’ एक बड़ी हिट थी।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited