
रश्मिका मंदाना।
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हाल ही में जगपति बाबू के जी5 टॉक शो ‘जयम्मु निश्चयमु रा’ में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का प्रचार किया। शो के दौरान उनकी सगाई की अंगूठी पर हर किसी की नजर पड़ी और इसने सभी का ध्यान खींच लिया। ऐसे में विजय संग शादी की चर्चाएं तो होनी तय थीं। जब उनसे विजय देवरकोंडा के साथ उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब चर्चा का विषय बन गया। एक्ट्रेस की सगाई की चर्चा बीते एक महीने से हो रही हैं और कई मौकों पर विजय और रश्मिका की सगाई की अंगूठी लोगों का ध्यान खींचती रही है।
विजय के नाम पर शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस
रश्मिका ने शो में एक खूबसूरत प्रिंटेड सूट पहना था, लेकिन सबसे ज्यादा नजरें उनकी उंगली में चमकती सगाई की अंगूठी पर टिक गईं। जब उन्होंने दर्शकों को अपने सिग्नेचर कोरियाई हार्ट से अभिवादन किया तो उनकी अंगूठी सभी की निगाहों में आ गई। जगपति बाबू ने रश्मिका से मजाक में कहा, ‘विजय देवरकोंडा, दोस्त विजय सेतुपति, प्रशंसक और थलपति विजय हमेशा के फैन। तो आपने विजयम (सफलता) और विजय दोनों को अपना लिया है।’ इस पर रश्मिका हंस पड़ीं और दर्शकों की तरफ मजाकिया अंदाज में आंख मारी। जब उनकी बचपन की एक तस्वीर दिखाई गई तो उन्होंने बताया कि वह चेन्नई में ली गई थी, जिस पर जगपति ने तुरंत चुटकी ली, ‘तो आप तब भी विजय की फैन थीं।’
यहां देखें वीडियो
बताया क्या है रिंग का महत्व
बातचीत के दौरान होस्ट की नजर रश्मिका की उंगली में पहनी गई अलग-अलग अंगूठियों पर पड़ी। उन्होंने पूछा, ‘क्या ये अंगूठियां आपके लिए भावनात्मक हैं या सिर्फ फैशन?’ रश्मिका ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘ये मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।’ होस्ट ने आगे कहा, ‘मुझे यकीन है इनमें से एक अंगूठी के पीछे कोई खास कहानी है,’ जिस पर रश्मिका हल्का-सा शर्माईं और दर्शकों की तालियों के बीच बोलीं, ‘मुझे बहुत मजा आ रहा है।’
लोगों का रिएक्सन
शो का यह मजेदार क्लिप बाद में जी5 के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया गया, जहां रश्मिका के जवाबों पर हास्य भरे कमेंट्स की बाढ़ आ गई। पोस्ट में अल्लू अर्जुन का एक मीम शेयर करते हुए लिखा गया, ‘आ रिंग इवारु इच्छारो चेप्पांडय्या (कोई बताओ, ये अंगूठी किसने दी?)’ एक फैन ने मजाक में जवाब दिया, ‘इमो कानी इवारो ओकारु मत्रम इचारू (पता नहीं, लेकिन किसी ने तो दी है)।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कोंडाना रिंग ओकाटी, लकी रिंग ओकाटी (एक कोंडा अन्ना ने दी, दूसरी लकी रिंग है)।’
यहां देखें वीडियो
जल्द होगी शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने अक्टूबर 2025 में हैदराबाद में एक निजी समारोह में सगाई की थी। हालांकि दोनों ने अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की और न ही तस्वीरें साझा की हैं, लेकिन विजय की टीम ने एचटी को पुष्टि दी कि दोनों की सगाई हो चुकी है। टीम के अनुसार यह जोड़ा फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहा है। रश्मिका और विजय की जोड़ी पहली बार ‘गीता गोविंदम’ (2018) और बाद में ‘डियर कॉमरेड’ (2019) में साथ दिखी थी। तभी से दोनों की नजदीकियों और रिश्ते की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: सिंगर की जिंदगी में आया भूचाल, एक साल के भीतर घर में गई तीन जान, 3 दिन के बेटे की मौत ने कर दिया तड़पने को मजबूर
गजब हसीन है स्मृति मंधाना की ननद, 3000 बच्चों की बचाई जान, बॉलीवुड में चलता है आवाज का जादू
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



