
भोजपुरी लोकगीत
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने फैंस लिए भोजपुरी लोकगीत ‘दिल्ली में छोड़ अइला दिल रजऊ’ लेकर आई हैं। जिसे सुरीली आवाज में फेमस सिंगर सृष्टी भारती ने गाया है। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। अदाकारा माही श्रीवास्तव और गायिका सृष्टी भारती की जोड़ी में आया यह भोजपुरी लोकगीत खूबसूरत पत्नी के रहते भी पति की किसी दूसरी लड़की से आशिकी करने पर आधारित है। इस सांग के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने व्हाइट मिक्स डार्क ग्रीन कलर का लहंगा चोली पहनकर अपने फैन्स को खुश कर दिया है।
पति-पत्नि की नोक-झोंक पर फिल्माया गया है गाना
इस सॉन्ग के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का पति जब दिल्ली में नौकरी करके वापस अपने घर आया है, तबसे हमेशा फोन कॉल पर ही व्यस्त रहता है और माही श्रीवास्तव से कटा-कटा सा रहता है। इस माही नाराज होकर अपने हसबैंड से कहती है कि ‘जब से छोड़ के तू आईल बाड़ा बहरा, का जाने भईल का बाटे हो तोहरा, अब हइले नइखे पहिले वाला फील रजऊ, अरे फील रजऊ, लागे दिल्लीये में छोड़ अइला दिल रजऊ।’
क्या बोलीं माही श्रीवास्तव?
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह गाना रिच लेवल पर शूट किया गया है। इस गाने की मेकिंग देखकर ही लोगों को पता चल गया है कि इस सॉन्ग को शिद्दत से बनाया गया है। एक बात मैं डंके के चोट पर बार-बार कहना चाहती हूं कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर बहुत बड़े कला और संगीत प्रेमी हैं। इस सांग को ही देख लीजिए कि उन्होंने कितना बेहतरीन बनाया है। इस गाने को ऑडियंस भरपूर प्यार दे रहे हैं। इसके लिए मैं सभी श्रोताओं और दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘दिल्ली में छोड़ अइला दिल रजऊ’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।
सृष्टि भारती ने दी गाने को आवाज
इस गीत को सिंगर सृष्टी भारती ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने डांस किया है। माही के साथ एक्टर विकाश यादव ने हसबैंड के रोल में शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited