
रणवीर अल्लाहबादिया।
पॉडकास्टर-यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को यूट्यूब पर ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से जाना जाता है। ये अपने पॉडकास्ट को लेकर काफी प्रचलित हैं। इनके पॉडकास्ट में काफी ज्ञान की बातें लोगों को देखने को मिलती हैं। फिलहाल अब ये अपने पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि लापरवाही से दिए गए बयान के चलते मुसीबतों में घिरे हुए हैं। कॉमेडियन समय रैना के शो में पूछे गए एक अनुचित सवाल के बाद से ही रणवीर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इंडियाज गॉट लैटेंट के हालिया एपिसोड के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंस से आपत्तिजनक सवाल किया, जिसकी क्लिप काफी वायरल हो गई और लोग कहने लगे कि उनके मासूम से दिखने वाले चेहरे के पीछे खुराफाती दिमाग है। सोशल मीडिया यूजर्स अब यूट्यूबर को उनकी अनुचित टिप्पणी के चलते जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
कौन हैं रणवीर अल्लाहबादिया
31 साल के रणवीर अल्लाहबादिया एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, उद्यमी और पॉडकास्ट होस्ट हैं। उन्हें फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में शामिल किया गया था। उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल और द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है। वे बीयरबाइसेप्स मीडिया वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं। उनके 12 YouTube चैनलों पर 6 बिलियन से ज्यादा व्यूज हैं और वे ‘द रणवीर शो’ के होस्ट हैं। उनके मुख्य चैनल बीयरबाइसेप्स पर वो उद्यमियों, बॉलीवुड सितारों और एथलीटों के साथ साक्षात्कार करते है। वे रणवीर अल्लाहबादिया (हिंदी) भी चलाते हैं, जो हिंदी भाषी दर्शकों के लिए ‘द रणवीर शो’ लाता है। सितंबर 2024 में बीयरबाइसेप्स सहित उनके कई YouTube चैनलों को हैक कर लिया गया और उनका नाम बदलकर ‘टेस्ला’ कर दिया गया और उनके सारे कंटेट को एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प इवेंट स्ट्रीम से बदल दिया गया।
कई विवादों से जुड़ा नाम
YouTube के अलावा उन्होंने कई और चीजों की सह-स्थापना की है, जिसमें मॉन्क ई (एक टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी), बिग ब्रेनको (एक यूट्यूब चैनल), लेवल सुपरमाइंड (एक सेल्फ हेल्प ऐप) और बियरबाइसेप्स स्किल हाउस शामिल हैं। ये सारी जानकारी उनकी लिंकडिन प्रोफाइल के अनुसार है। रणवीर अल्लाहबादिया पिछले कुछ सालों में कई विवादों में शामिल रहे हैं। साल 2021 में उन्हें एक ट्वीट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें सुझाव दिया गया था कि कुर्ती पहनने वाली महिलाएं पुरुषों को ‘घुटने टेकने’ पर मजबूर कर देंगी। जुलाई 2023 में वकील जे साई दीपक के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने पूछा कि किन व्यक्तियों को भारत छोड़ देना चाहिए, जिसके कारण जे साई दीपक ने पत्रकारों और इतिहासकारों का नाम लिया, जिससे आक्रोश फैल गया था। फिलहाल रणवीर अल्लाहबादिया ने इस वीडियो को हटाने से इनकार कर दिया।
कौन हैं माता-पिता
अप्रैल 2024 में केरल के मलप्पुरम के एक गांव के बारे में द रणवीर शो पर एक असत्यापित दावे को मंच देने के लिए उनकी आलोचना की गई, जिसमें इस्लामी कानून लागू करने का जिक्र था। रणवीर अल्लाहबादिया को अक्सर उनके बार-बार पूछे जाने वाले पॉडकास्ट प्रश्न, ‘मौत के बारे में सोचते हैं?’ के लिए ट्रोल किया जाता है। बता दें, वह डॉक्टरों के परिवार से आते हैं, उनके पिता गौतम अल्लाहबादिया एक चिकित्सक हैं और उनकी मां स्वाति अल्लाहबादिया एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। फिलहाल रणवीर ने एक अलग रास्ता अपनाया और इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। साल 2015 में इंजीनियर के रूप में स्नातक होने के बाद उन्होंने अपना YouTube चैनल बीयरबाइसेप्स लॉन्च किया। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी नेट वर्थ 60 करोड़ रुपये है।
कौन थी गर्लफ्रेंड
बता दें, रणवीर अल्लाहबादिया एक्ट्रेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे थे। हाल में ही निक्की शर्मा ने अपने वेकेशन की एक तस्वीर साझा की थी। रणवीर अल्लाहबादिया ने भी उसी लोकेशन से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर पोस्ट। रणवीर अल्लाहबादिया की गर्लफ्रेंड ठीक उन्ही कपड़ों में दिखीं जो निक्की ने उस वक्त कैरी किया था। इससे साफ हो गया कि रणवीर अल्लाहबादिया की गर्लफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि निक्की ही हैं। फिलहाल अब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और खबरें हैं कि इनका ब्रेकअप हो गया है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited