
युजवेंद्र चहल-आरजे महवश ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो।
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अक्सर ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। पिछले साल यानी 2025 में ही युजवेंद्र चहल का धनश्री वर्मा के साथ तलाक हुआ था। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में एक्स वाइफ पर निशाना भी साधा। धनश्री से अलग होते ही आरजे महवश के साथ उनकी नजदीकियों के चर्चे शुरू हो गए। अक्सर दोनों साथ नजर आने लगे। सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के पोस्ट पर रिएक्शन देते रहे, एक-दूसरे के साथ तस्वीरें-वीडियो भी पोस्ट कीं और अब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इस बीच युजवेंद्र चहल को एक नई हसीना के साथ स्पॉट किया गया, जिसके बाद एक बार फिर युजवेंद्र अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं।
किस हसीना के साथ नजर आए युजवेंद्र चहल?
हाल ही में युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिग बॉस फेम शेफाली बग्गा के साथ नजर आए। दोनों को शनिवार, 24 तारीख की शाम मुंबई में एक साथ देखा गया। शेफाली और युजवेंद्र वे साथ क्यों थे? दोनों किसी वजह से मिले थे या फिर यह महज एक संयोग था, इस बारे में कोई और जानकारी नहीं है। लेकिन, वीडियो ने निश्चित रूप से सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया यूजर्स तो ये अटकलें भी लगाने लगे हैं कि आरजे महवश से कथित ब्रेकअप के बाद युजवेंद्र की जिंदगी में शेफाली बग्गा की एंट्री हो गई है।
शेफाली के साथ युजवेंद्र चहल
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें चहल ब्लैक शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं। वहीं शेफाली बग्गा ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं। जब फोटोग्राफर चहल को कैमरे में कैद कर रहे थे, शेफाली अलग खड़ी रहीं। इस पर पैप्स ने दोनों से साथ में पोज देने को कहा। वीडियो पर अब यूजर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने इसे दोस्ती करार दिया तो किसी का कहना था कि आरजे महवश के बाद अब युजवेंद्र, शेफाली को डेट कर रहे हैं।
कौन हैं शेफाली बग्गा?
शेफाली बग्गा की बात करें तो वह एक एंकर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं। बग्गा 2019 के दौरान काफी सुर्खियों में थीं। इसी साल उन्होंने बिग बॉस 13 में एंट्री ली थी, जिसमें वह अपनी दमदार पर्सनैलिटी से दर्शकों को इंप्रेस करने में सफल रहीं। रियलिटी शो में शहनाज गिल से उनकी दोस्ती काफी पसंद की गई थी और विनर और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती थी।
ये भी पढ़ेंः नुपुर सेनन के वेडिंग रिसेप्शन में बड़ी ननद ने की थी ऐसी हरकत, अब सामने आया वीडियो, यूजर बोले- ‘इसे जलन कहते हैं’
‘एनिमल’ के लिए रणबीर कपूर ने बढ़ाया था वजन? सामने आया BTS वीडियो, सच्चाई जान उड़े फैंस के होश
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



