
रणवीर अल्लाहबादिया
अपने विवादित सवालों के बाद मुश्किल में फंसे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के लिए रविवार को अच्छी खबर आई है। रणवीर के सवालों के बाद उठे इस बवाल को लेकर उनके सारे काम ठप्प पड़ गए हैं। अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि रणवीर अल्लाहबादिया के इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 21 फरवरी को सुनवाई हो सकती है। रणवीर की तरफ से इसकी अर्जी दी गई थी जो स्वीकार हो सकती है। रणवीर ने इस मामले में असम और महाराष्ट्र सरकार को पक्षकार बनाया है।
शनिवार को खुद दिया था अपडेट
रणवीर अल्लाहबादिया ने बीते रोज भी एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने अपने गायब होने की वजह बताई थी। दरअसल इससे पहले खबरें सामने आई थीं कि रणवीर अल्लाहबादिया अचानक गायब हो गए हैं। उनका फोन नहीं लग रहा है और घर पर ताला डला है। इतना ही नहीं कुछ खबरों में ये दावा किया जा रहा था कि उनके वकील को भी उनकी कोई जानकारी नहीं है। इन खबरों के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने खुद ही एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इसको क्लियर कर दिया था।
जान से मारने की मिल रही धमकी
रणवीर अल्लाहबादिया ने बीते रोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें बीते दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। साथ ही रणवीर की मां के क्लीनिक में भी कुछ लोग मरीज बनकर घुस गए थे। अपनी जान का खतरा और परिवार की तकलीफों से रणवीर ने अकेले रहने का रास्ता चुना था। रणवीर ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी। जिसमें रणवीर ने कहा था कि उन्होंने जो सवाल किए वे अमर्यादित और फूहड़ थे। इसका उन्हें भारी रिग्रेट है और वे जानते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसके बाद रणवीर ने लोगों से माफी भी मांगी थी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये पूरा मामला यूट्यूब के एक कॉमेडी शो से शुरू हुआ था। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने एक शो बनाया जिसका नाम था ‘इंडिया गॉट लेटेंट’। इस शो में खुलकर गाली-गलौच और डबल मीनिंग जोक्स का खजाना खुलता था। ये शो काफी पॉपुलर हो गया था साथ ही कई बॉलीवुड सितारों ने बतौर गेस्ट इसमें शिरकत भी की थी। लेकिन बीते दिनों इस शो में बतौर जज बनकर पहुंचे यूट्यूबर रणबीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से मां-पिता के शारीरिक संबंधों के बारे में 3 अमर्यादित सवाल पूछ लिए थे। जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों के निशाने पर रणवीर अल्लाहबादिया आ गए। असम से लकर महाराष्ट्र तक कई लोगों ने एफआईआर दर्द करा दीं। साथ ही असम और महाराष्ट्र मुख्यमंत्रियों ने भी इसको लेकर कार्रवाई की बात कही थी। अब इस मामले पर 21 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited