
राखी सावंत
राखी सावंत को यूं ही ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ नहीं कहा जाता। वह अपनी फनी हरकतों से सबको इम्प्रेस करने का कभी कोई मौका पीछे नहीं छोड़ती है। दशहरा के दूसरे दिन शुक्रवार, 03 अक्टूबर को भी राखी ने अपने फैंस को दशहरे की बधाई दी, लेकिन बड़े ही मजेदार अंदाज में। उन्होंने रावण का वेश धारण किया और मुंबई की सड़कों पर डांस करते नजर आईं। राखी सावंत ने जब से रावण वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है तब से यह चर्चा में बना हुआ है। लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और वह इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
राखी सावंत ने रावण बन सड़कों पर की मस्ती
दस सिरों वाले मुकुट, फंकी मेकअप और नकली हथियारों के साथ ब्लैक कलर की रावण जैसी ड्रेस पहने राखी सावंत ने पैपराजी के लिए पोज दिए और उनके साथ सेल्फी भी ली। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में राखी सावंत, शाहरुख खान और करीना कपूर की 2011 में आई फिल्म ‘रा वन’ के गाने छम्मक छल्लो पर भी थिरकती नजर आईं। ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ राखी का यह वीडियो इसलिए भी चर्चा में क्योंकि इसमें उनका लुक काफी फनी लग रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप पर क्या बोलीं राखी सावंत
कुछ दिन पहले ही, राखी सावंत ने ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर पहुंचकर मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रही… उन्होंने मेरे लिए एक चिट्ठी चोरी की थी कि तुम्हारे असली पापा तो डोनाल्ड ट्रंप हैं।’ यह सुन मीडिया वाले हंसने लगे और जब एक पत्रकार ने उन्हें ट्रंप द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परेशान करने के बारे में चिढ़ाया तो राखी ने तुरंत जवाब दिया, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझसे पंगा न लो।’
राखी सावंत दुबई क्यों गईं?
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत हाल ही में दुबई से भारत लौटी हैं। इसके अलावा, वह अब दुबई में ही रहती हैं। उन्होंने पैपराजी को जब भारत छोड़ने का कारण भी बताया और इस दौरान वह इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने बताया कि कैंसर से अपने माता-पिता दोनों को खोने के बाद वह मीडिया की चकाचौंध से दूर रहना चाहती थीं और एक नई शुरुआत करना चाहती थीं। उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं आप सभी से छिपना चाहती थी, इसलिए मैं दुबई गई थी।’
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 19: अमाल मलिक-अभिषेक बजाज में हुई हाथापाई, गुस्से में दी धमकी, बिग बॉस ने लगा दी क्लास
सान्या मल्होत्रा का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे आप, शेयर की टिप्स, बताया कैसे खुद को रखें फिट
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited