)
Kiku Sharda on Relationship: जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर रोमांटिक-ड्रामा ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. कॉमेडियन किकू शारदा भी फिल्म का हिस्सा हैं. शारदा ने मॉडर्न लव स्टोरी के साथ फिल्म के कॉन्सेप्ट पर बात की. उन्होंने बताया कि आज की पीढ़ी रिश्तों को लेकर भ्रमित नहीं है.
20 साल पहले नहीं थी
किकू शारदा से पूछा गया, ‘क्या आपको लगता है कि आज की पीढ़ी रिश्तों को लेकर भ्रमित है?’ इस पर एक्टर ने कहा, ‘नहीं, आप ऐसा क्यों कहेंगे? मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता. मुझे लगता है कि आजकल लोग मेरे समय की तुलना में थोड़े अधिक व्यवस्थित हैं. मेरे बच्चे भी यंग हैं और मुझे लगता है कि रिश्तों के मामले में वे अधिक व्यवस्थित हैं. उनमें बहुत स्पष्टता है, जो लगभग 20 साल पहले नहीं थी.’
7 फरवरी को होगा ‘लवयापा’
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीम फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है. जुनैद खान और खुशी कपूर हाल ही में पुणे में नजर आए थे, जहां उन्होंने पुणे के सबसे पसंदीदा व्यंजनों में से एक मिसल पाव का लुत्फ उठाया था. पुणे के अलावा जुनैद खान और खुशी कपूर मुंबई और लखनऊ भी ‘लवयापा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.
‘लव टुडे’ का है रीमेक
फिल्म का निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट के सहयोग से फैंटम स्टूडियो ने किया है. ‘लवयापा’ तमिल ड्रामा ‘लव टुडे’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें प्रदीप रंगनाथन और इवाना मुख्य भूमिका में हैं. ‘लवयापा’ में जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका पारलीकर, देवीशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, यूनुस खान, युक्तम खोसला और कुंज आनंद जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं.
जुनैद खान के पिता और सुपरस्टार आमिर खान भी ‘लवयापा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. आमिर खान ने बेटे जुनैद की अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जिसमें पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की फैमिली के साथ शाहरुख खान, अभिनेत्री काजोल, अभिनेता वेदांग रैना, बेटी इरा खान और दामाद नुपुर शिखरे, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर समेत अन्य सितारों ने शिरकत की.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited