
मिलिंद चंदवानी और अविका गौर।
‘बालिका वधू’ से चर्चा में आई टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने हाल ही में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है और सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है। अविका ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें उन्होंने मिलिंद को अपनी जिंदगी का प्यार बताया। उन्होंने लिखा, ‘मेरे दिल का कोना अब पूरा है, और मैं जानती हूं कि यह हमेशा के लिए है।’ अविका और मिलिंद की मुलाकात हैदराबाद में एक म्यूचुअल दोस्त के जरिए हुई थी। अविका ने बताया कि मिलिंद ने उन्हें पहले छह महीने तक फ्रेंड जोन किया, लेकिन बाद में उन्होंने अपने दिल की बात स्वीकार की। अब सवाल आता है कि मिलिंद हैं कौन जो अविका के दूल्हे बनेंगे।
मिलिंद की शिक्षा
मिलिंद का जन्म 27 मार्च 1991 को हैदराबाद के कोंडापुर में हुआ था। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, भोपाल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर बैंगलोर के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीई की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, IIM अहमदाबाद से MBA की डिग्री हासिल की। शिक्षा पूरी करने के बाद मिलिंद ने इंफोसिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया। हालांकि, उन्होंने कुछ सालों बाद इस करियर को छोड़कर सामाजिक कार्यों में अपनी रुचि को प्राथमिकता दी।
गर्लफ्रेंड को दिया श्रेय
आईआईएम अहमदाबाद के कैंपस से मिलिंद ने अपनी कई तस्वीरें साझा की थी। वो डिग्री लेने के लिए अपने माता-पिता और गर्लफ्रेड अविका के साथ पहुंचे थे। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने चार लोगों को दिया था। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एमबीए करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया। साल 2022 में डिग्री लेने के बाद उन्होंने एक पोस्ट साझा किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, ‘मैंने IIM A से अपना MBA पूरा किया, लेकिन मेरे जीवन में इन लोगों के बिना यह संभव नहीं होता। उन्होंने मुझे सब कुछ दिया है और वे मुझे उन तरीकों से समर्थन देते रहते हैं जिनकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता। उनके अनगिनत बलिदानों ने मुझे यह उपलब्धि हासिल करने में सक्षम बनाया है। यहां मौजूद ये 4 लोग, मुझसे ज़्यादा इस डिग्री के हकदार हैं। धन्यवाद माँ, पापा, भाई और अविका। आपके जीवन में आपकी उपलब्धियों का श्रेय आपसे ज्यादा किसे मिलना चाहिए और क्यों?’
यहां देखें पोस्ट
कैंप डायरीज की स्थापना की
साल 2017 में मिलिंद ने कैंप डायरीज नामक एक एनजीओ की स्थापना की, जिसका उद्देश्य सरकारी और निम्न-आय वाले निजी स्कूलों के बच्चों को कला, संगीत, नृत्य, थिएटर और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है। इस पहल ने हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे शहरों में 4000 से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचाया। 1500 वॉलेंटियर की मदद से ये किया गया था।
रोडीज से मिला फेम
साल 2019 में मिलिंद ने MTV के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘रोडीज रियल हीरोज’ में भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी ईमानदारी, नेतृत्व क्षमता और समाजसेवा के प्रति समर्पण से दर्शकों का दिल जीता। हालांकि वह शो के फिनाले में नहीं पहुंचे, लेकिन उन्होंने अपनी उपस्थिति से एक स्थायी छाप छोड़ी। मिलिंद के शौकों में गिटार बजाना, नई जगहों को एक्सप्लोर करना और जानवरों के साथ समय बिताना शामिल है। उन्होंने अपने जीवन में 30 किलोग्राम वजन कम किया है, जो उनके आत्मविश्वास और समर्पण का प्रतीक है। इसके अलावा वह फैशन शो में मॉडलिंग भी कर चुके हैं।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited