
बाहुबली द एपिक
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने मशहूर निर्देशक एस एस राजामौली की ‘बाहुबली द एपिक’ को U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति दे दी है। मेकर्स ने खुद ये खुशखबरी अपने एक्स पर शेयर की है। साथ ही यह भी बताया कि इस फिल्म का रनटाइम कितना है और ये सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी। राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइज भारत की पहली पैन इंडिया फिल्म मानी जाती है, जिसने भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में नई पहचान दिलाई है और बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनाए। इस तरह से इस महागाथा की कहानी ने न सिर्फ करोड़ों दिल पर राज किया, बल्कि कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की।
2460 करोड़ी फिल्म फिर करेंगी धमाका
फिल्म मेकर एस एस राजामौली ‘बाहुबली: द एपिक’ के साथ एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है। वह दर्शकों के सामने एक बार फिर नए तरीके से कहानी पेश करने वाले हैं। बता दें कि यह एक री-एडिटेड और रीमास्टर्ड प्रेजेंटेशन है, जो ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ को एक साथ लाकर एक शानदार कहानी दिखाने का वादा करती है। अगर इसके पहले आप प्रभास की ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं तो आपके पास एक और सुनहरा मौका है। दर्शक ‘बाहुबली द एपिक’ देख सकते हैं जो इसी महीने रिलीज होने वाली है।
बाहुबली द एपिक कब रिलीज होगी
अब नई अपडेट यह है कि इस फिल्म को सेंसरशिप से U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। इस फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट है। फिल्म के बारे में अपडेट देते हुए मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, ‘U/A प्रमाणित। 3 घंटे 44 मिनट की शानदार महाकाव्य… जय माहिषमति! #बाहुबलीदएपिक #बाहुबलीदएपिकऑन31स्टऑक्ट’ बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों रिलीज होने वाली है।
बाहुबली द एपिक बॉक्स ऑफिस पर रचेगी इतिहास?
बता दें कि एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित और प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना अभिनीत दो-भाग वाली फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म ‘बाहुबली द बिगिनिंग’ 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 600 से 650 करोड़ की कमाई की थी, जबकि बाहुबली फ्रैंचाइजी की दूसरी किस्त, ‘बाहुबली 2’ ने 2017 में दुनिया भर में 9,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। 250 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और इस तरह यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। अब ‘बाहुबली द एपिक’ 2025 में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें-
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुआ दिवाली का जश्न, राजन शाही ने कास्ट संग किया हवन
एक फ्रेम में तीन सुपरस्टार हीरो, मिलियन डॉलर पिक्चर हुई वायरल, ये फेमस यूट्यूबर भी आया नजर
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited