
शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी।
टीवी और फिल्मों की दुनियां में कांटा लगा गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली खूबसूरत शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 27 जून को कार्डियक अरेस्ट के कारण शेफाली की मौत हो गई। इस खबर ने उनके फैंस और चाहने वालों को झगझोर के रख दिया। उनके जाने का गम उनका परिवार भी बरदाश्त नहीं कर पा रहा है। एक्ट्रेस के बुजुर्ग माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इसी बीच एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी ने उनकी मौत के 5 दिन बाद एक इमोशनल नोट साझा किया है। अपने इस लंबे पोस्ट के साथ उन्होंने शेफाली जरीवाला की एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें न सिर्फ भावपूर्ण श्रद्धांजलि जी, बल्कि उनके निस्वार्थ भाव और हमेशा दूसरों को पहले रखने वाले भाव का भी जिक्र किया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।
शेफाली के लिए किया इमोशनल पोस्ट
शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा, ‘शेफाली, मेरी परी – हमेशा अमर रहने वाली कांटा लगा – जो दिखने में जितनी खूबसूरत थी, उससे कहीं ज्यादा थी। वह अनुग्रह में लिपटी हुई आग थी, तेज, केंद्रित और उग्र रूप से प्रेरित। एक महिला जो इरादे के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ पोषित करती थी, लेकिन अपनी सभी उपाधियों और उपलब्धियों से परे, शेफाली अपने सबसे निस्वार्थ रूप में प्रेम थी। वह सबकी मां थी, हमेशा दूसरों को पहले रखती थी, अपनी उपस्थिति से आराम और गर्मजोशी प्रदान करती थी।’
यहां देखें पोस्ट
पराग ने जाहिर किया दर्द और प्यार
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ‘एक उदार बेटी। एक समर्पित और स्नेही पत्नी और सिम्बा की एक अद्भुत मां। एक सुरक्षात्मक और मार्गदर्शक बहन और मासी। एक बेहद वफादार दोस्त जो अपने प्रियजनों के साथ साहस और करुणा के साथ खड़ी रही। दुख की अराजकता में शोर और अटकलों से बह जाना आसान है, लेकिन शेफाली को उसकी रोशनी से याद किया जाना चाहिए -जिस तरह से उसने लोगों को महसूस कराया। उसने जो खुशी जगाई, उससे। जिन लोगों की उसने जान बचाई है। मैं इस धागे की शुरुआत एक साधारण प्रार्थना से कर रहा हूं: यह जगह सिर्फ प्यार से भरी रहे। ऐसी यादों से जो उपचार लाएं। ऐसी कहानियों से जो उसकी आत्मा को जीवित रखें। उसे उसकी विरासत बनने दो, एक ऐसी आत्मा जो इतनी उज्ज्वल है कि उसे कभी नहीं भुलाई जा सकेगी। जीवन भर तुमसे प्यार करता रहूंगा।’
कैसे हुई मौत?
बता दें, शेफाली जरीवाला की मौत के बाद कई सावल खड़े हुए। बताया गया कि एक्ट्रेस मौत से पहले पूरे दिन खाली पेट थीं। उनके घर पर पूजा थी और उन्होंने व्रत रखा था। इसी बीच एक्ट्रेस ने एंटी एजिंग दवाएं भी ली थीं। इसके बाद उन्हें घबराहट हुई और जमीन पर गिर गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया और 28 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited