
श्रेयस तलपड़े
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (21 जुलाई) को हरियाणा के सोनीपत स्थित ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़े धोखाधड़ी और विश्वासघात के मामले में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया है। साथ ही न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने एक्टर द्वारा दायर याचिका पर हरियाणा पुलिस और अन्य पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। श्रेयस ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर के बारे जनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब इस धोखाधड़ी मामले से उन्हें राहत मिल चुकी है। फिलहाल इस मामले मे श्रेयस तलपड़े को गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा।
श्रेयस तलपड़े धोखाधड़ी मामला क्या है?
यह मामला सोनीपत में दर्ज एक शिकायत के बाद सामने आया है, जिसमें एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग कंपनी पर धोखाधड़ी और विश्वासघात का आरोप लगाया गया है। एफआईआर में अभिनेता और ब्रांड एंबेसडर श्रेयस के साथ-साथ आलोक नाथ सहित कुल 13 लोगों के नाम शामिल था। उन पर विश्वासघात, धोखाधड़ी और संपत्ति के फर्जी हस्तांतरण का आरोप लगा हुआ। मुरथल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) अजीत सिंह ने जनवरी 2025 में पुष्टि की थी कि शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में एक्टर का नाम भी शामिल था। उन्होंने खुलासा किया था, ‘शिकायत उस कंपनी के खिलाफ है जिस पर लोगों को निवेश का लालच देकर उनसे पैसे ठगने का आरोप है। हमें इस बात की जांच कर रहे हैं कि श्रेयस और आलोक नाथ का इसे क्या लेना-देना है।’ बता दें कि सोसायटी से जुड़े एजेंट विपुल ने बताया था कि उन्होंने 1000 से ज्यादा खाते खोले हैं, लेकिन इनमें से किसी भी खाते में अब तक पैसे नहीं आए हैं। इस सोसायटी की राज्य भर में 250 से अधिक शाखाएं थीं और लगभग 50 लाख लोग इससे जुड़े थे।
श्रेयस तलपड़े की आने वाली फिल्म
इस बीच, काम की बात करें तो श्रेयस आखिरी बार अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान और डिनो मोरिया के साथ ‘हाउसफुल 5′ में नजर आए थे। एक्टर जल्द ही’वेलकम टू द जंगल’, ‘बागी 4’, ‘द गेम ऑफ गिरगिट’ और ‘द इंडिया स्टोरी’ शामिल हैं।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited