
बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स
24 अगस्त, 2025 से ‘बिग बॉस 19’ शुरू हो चुका है। इसकी स्ट्रीमिंग सबसे पहले रात 9 बजे जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर होगी और फिर रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर। अब 16 प्रतियोगियों के नाम भी सामने आ चुके है, जहां गौरव खन्ना, अशनूर कौर, बसीर अली, अभिषेक बजाज, सिवेट तोमर, आवेज दरबार और नगमा मिराजकर जैसे नाम पहले से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए थे तो वहीं, कुछ नए चेहरे भी शो में एंट्री करते नजर आए। यहां जानें बिग बॉस 19 के घर में किसने बतौर कंटेस्टेंट्स कदम रखा है।
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट
कंटेस्टेंट 1: अशनूर कौर
21 साल की अशनूर कौर ने 5 साल की उम्र में ‘झांसी की रानी’ में एक बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘पटियाला बेब्स’ जैसे सीरियल में देखा गया था।
कंटेस्टेंट 2: जीशान कादरी
जीशान कादरी, अनुराग कश्यप की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लेखक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अभिनय और निर्देशन भी किया है। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर ये स्टार अब बिग बॉस 19 में धूम मचाने वाला है।
कंटेस्टेंट 3: तान्या मित्तल
तान्या मित्तल एक डिजिटल क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनकी युवाओं में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। अपने कंटेंट और स्टाइल के लिए जानी जाने वाली ये हसीना बिग बॉस के घर में तहलका मचाने को तैयार है।
कंटेस्टेंट 4: अवेज दरबार
सोशल मीडिया पर्सनालिटी अवेज दरबार बिग बॉस 19 के घर में एंट्री कर चुके हैं। वह अपने डांस की वजह से खूब चर्चा में रहते बैं। बता दें कि उन्होंने झलक दिखला जा सीजन 11 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
कंटेस्टेंट 5: नगमा मिराजकर
पॉपुलर फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर बिग बॉस 19 के घर की पाचवीं कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने अवेज दरबार के साथ एक डांस परफॉर्मेंस के साथ शानदार एंट्री की। वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
कंटेस्टेंट 6: नेहल चुडासमा
मिस दिवा यूनिवर्स 2018 नेहल चुडासमा बिग बॉस सीजन 19 की प्रतियोगियों में से एक हैं। नेहल एक भारतीय मॉडल हैं, जिनका जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ है। एक मॉडल होने के अलावा, वह एक फिटनेस कोच भी हैं।
कंटेस्टेंट 7: बसीर अली
बसीर अली एक सोशल मीडिया हस्ती हैं, जिन्हें ‘स्प्लिट्सविला सीजन 10’ और ‘एमटीवी रोडीज राइजिंग’ जैसे टेलीविजन रियलिटी शो जीतने के बाद नेम-फेम मिला है। वह ‘कुंडली भाग्य’ में भी नजर आ चुके हैं।
कंटेस्टेंट 8: अभिषेक बजाज
अभिषेक बजाज एक भारतीय अभिनेता हैं, जिन्हें ‘जुबली टॉकीज’, ‘बबली बाउंसर’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ और अन्य धारावाहिकों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
कंटेस्टेंट 9: गौरव खन्ना
टीवी अभिनेता गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के घर में एंट्री करने वाले नौवें कंटेस्टेंट हैं। यह तो सभी जानते हैं कि ‘अनुपमा’ से बाहर आने के बाद, गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 1 भी जीता था।
कंटेस्टेंट 10: नतालिया जानोसजेक
पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक बिग बॉस 19 के घर में एंट्री करने वाली दसवीं कंटेस्टेंट बनीं। उन्होंने ‘वॉर 2’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। 2025 में, वह पाकिस्तानी फिल्म ‘लव गुरु’ में भी नजर आईं। इसके अलावा, उन्होंने ‘365 डेज’, ‘द स्विंग ऑफ थिंग्स’ और ‘ड्रामा चिकन करी लॉ’ में सहायक भूमिकाएं निभाईं।
कंटेस्टेंट 11: प्रणित मोरे
स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे बिग बॉस 19 के ग्यारहवें कंटेस्टेंट हैं। स्टैंड-अप कॉमेडियन जो पहले आरजे हुआ करते थे। उन्होंने एक लाइव शो के दौरान ‘स्काई फोर्स’ एक्टर वीर पहाड़िया पर मजाक उड़ाया था, जिसके बाद वह लाइमलाइट में आ गए।
कंटेस्टेंट 12: फरहाना भट्ट
अभिनेत्री और शांति कार्यकर्ता फरहाना भट्ट बिग बॉस की 12वीं प्रतियोगी हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों लैला मजनू और नोटबुक में काम किया है। उन्होंने सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स (2016) में सनी कौशल के साथ डेब्यू किया था।
कंटेस्टेंट 13: नीलम गिरी
नीलम गिरी ने बिग बॉस के मंच पर शानदार परफॉर्मेंस दी। भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी बिग बॉस 19 की 13वीं कंटेस्टेंट हैं। बलिया में जन्मी यह अदाकारा इंडस्ट्री में आने से पहले एक टिकटॉक स्टार थीं। इसके बाद, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने उन्हें अपने म्यूजिक वीडियो ‘धनिया हमार नया बड़ी हो’ में काम करने का मौका दिया।
कंटेस्टेंट 14: कुनिका सदानंद
टीवी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद बीबी 19 की 14वें नंबर की प्रतियोगी हैं। उन्हें ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’, ‘स्वाभिमान’, ‘हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल’ और ‘किटी पार्टी’ जैसे मशहूर टीवी शो में देखा जा चुका है।
कंटेस्टेंट 15: मृदुल तिवारी
शहनाज गिल के भाई और यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने फैन्स का फैसला रेस में हिस्सा लिया, जहां ज्यादा वोट पाकर मृदुल 15वें कंटेस्टेंट बने। फिटनेस कोच के यूट्यूब पर 19 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
कंटेस्टेंट 16: अमाल मलिक
गायक-संगीतकार अमाल मलिक बिग बॉस 19 के 16वें प्रतियोगी हैं। उन्होंने ‘कौन तुझे’ और ‘सूरज डूबा है’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है। सिंगर अरमान मलिक के भाई और संगीतकार अनु मलिक के भतीजे अमाल ने बिग बॉस में भाग लेकर सलमान को भी चौंका दिया।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



