
आप की अदालत में कैलाश खेर।
Kailash Kher in Aap Ki Adalat: देश के चर्चित टीवी शो ‘आप की अदालत’ के ताजा एपिसोड में गायक और संगीतकार कैलाश खेर ने शिरकत की। शो के होस्ट रजत शर्मा के बेधड़क सवालों का उन्होंने बड़ी समझदारी से जवाब दिया। इस दौरान कैलाश खेर ने अपने संघर्षों से लेकर विवादों तक हर मुद्दे पर खुलकर बात की। सूफियाना अंदाज और अपने समकालीन गायकों से जुदा आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले मशहूर गायक कैलाश खेर ने खुलासा किया की उन्हें ‘बाहुबली’ फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था। जब वह इसका गाना गा रहे थे। उन्हें इस फिल्म के रिलीज होने के कुछ दिन पहले इसके बारे में बता चलता था कि यह एक बिग बजट फिल्म है जो 5 भाषा में देश भर में रिलीज होने वाली है।
रजत शर्मा – आप भी वैल्यू करते हैं। आपको ‘बाहुबली’ में गाने के लिए बुलाया गया। आपको यही नहीं पता था कि कौन सी फिल्म है? इतनी बड़ी फिल्म में इतने बड़े म्यूजिक डायरेक्टर हैं।
कैलाश खेर – साहब मैं क्षमाप्रार्थी होकर सभी बड़े लोगों से यह बात बोलता हूं क्योंकि मैं फिल्में बाल्यावस्था से देख ना पाया इसलिए हमारी फिल्मों की तरफ उस तरफ मन नहीं गया और जब हम गाने जाते हैं तो हम सोचते हैं बस अच्छा गाना है और अच्छी पेमेंट हो, बस चुपचाप आ जाए बेचारों की कईयों की तो फिल्म आते भी नहीं, कईयों की टांगते भी नहीं। तो इसलिए हम प्रार्थना करते हैं मेरे दाता इनकी टंग जाए। अब इन्होंने इतना एक्साइटेड होकर फोटो खिंचवाए हैं, बातें कर रहे हैं। देखो बिचारों का इनका भी आ जाए। ‘बाहुबली’ में जब हम गाने गए थे तो साहब हमको लगा कि कोई साउथ इंडियन फिल्म है और तांडव स्तोत्र गा रहे हैं। यह बड़ी हैरानी की बात है कि साउथ में अच्छे कामों की शुरुआत भगवान के नाम से होती है जो हम बाल्यावस्था से गाते आए हैं। अब यह गंवा रहे हैं, तो हमने साउथ की फिल्म की समझ भी नहीं थी कि हिंदी में तो आनी भी नहीं है। लेकिन, अच्छा काम हुआ था। तो यह सोचकर अगले दिन की हमारी अमेरिका की फ्लाइट थी, हमारा टूर था। वहां के तेलुगू रेडियो इंटरव्यू में जब उन्होंने बताया कि यह जो अभी आप गाते हैं, ये ‘बाहुबली’ नाम फिल्म का है जो पांच लैंग्वेज में बन रही है और यह हिंदी में भी आएगी और तब हमको समझ आया वन ऑफ द बिगेस्ट प्रोजेक्ट it is, ऐसे जब बोलकर उन्होंने बताया तब समझ आया साहब कि हे मेरे दाता यह ‘बाहुबली’ फिल्म है और ऐसा हुआ है, वैसा हुआ। हमारा गाना आएगा। उसमें तो तब ये हुआ कि कबीर जो हमारा बेटा है, उसके साथ हमने यह पहला फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए थे। उसको बोला था कि यह फिल्म मैं देखूंगा तेरे साथ … बाकी फिल्में हम देख ना पाते।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited