
बागी 4 और द बंगाल फाइल्स
सितंबर का महीना भी अगस्त की तरह सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है। नए हफ्ते में बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा की कई धांसू फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है जो आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार है। इस बार दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक साथ एक्शन, थ्रिलर, हॉरर, रोमांस और ड्रामा से भरपूर कंटेंट देखने को मिलेगा। महीने की शुरुआत से लेकर आखिरी हफ्ते तक बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनका दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस लिस्ट मैं टाइगर श्रॉफ की बागी 4 से लेकर फिल्ममेकर विवेक की द बंगाल फाइल्स शामिल है। यहां देखें पूरी लिस्ट…
द बंगाल फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित आगामी भारतीय हिंदी-भाषा ‘द बंगाल फाइल्स’ एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म है। यह 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर केंद्रित एक कहानी को दिखती है, जिसमें हिंसा और उसके बाद की घटनाओं को एक नरसंहार के रूप में दर्शाया गया है। साथ ही दावा किया गया है कि इतिहास के इन अध्यायों को जानबूझकर दबाया गया या अनदेखा किया गया। ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
31 डेज
ये कन्नड़ फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें कॉमेडी और हॉरर एक साथ देखने को मिलेगा। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें निरंजन कुमार शेट्टी, पज्वली सुवर्णा, चिल्लर मंजू और अक्षय कारकला जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
बागी 4
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म लोगों के बीच लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। साजिद नाडियाडवाला की लिखी कहानी और स्क्रीनप्ले के साथ फिल्म ‘बागी 4’ बड़े पर्दे पर 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर ए. हर्ष हैं।
नानखटाई
ये गुजराती फिल्म 3 अलग–अलग किरदारों की कहानी को दिखाती है और अलग दुनिया में ले जाती है। इसमें जिंदगी में आने वाली मुश्किलें और उसके बाद की खुशियों को बहुत ही सिंपल तरीके से बड़े पर्दे पर दिखाया है। 5 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में हितेन कुमार, मित्रा गढ़वी, मयूर चौहान, ईशा कंसारा, दीक्षा जोशी समेत कई कलाकर नजर आएंगे।
दिल मद्रासी
एक्शन से भरपूर ये फिल्म श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों के बीच इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इसमें शिवाकार्तिकेय के अलावा रुक्मिणी वासंथ और विद्युत जामवाल हैं। एआर मुरुगदास की ये तमिल फिल्म 5 सितंबर को बड़े पर्दे रिलीज होगी।
केडी: द डेविल
कन्नड़ एक्टर ध्रुव सरजा की इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें इस फिल्म में संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही जैसे स्टार्स भी हैं। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से लोगों का एक्साइटमेंट दुगुना हो गया है। ये फिल्म 1970 के दशक पर बेस्ड है जो 4 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
घाटी
ये तेलुगु थ्रिलर ड्रामा फिल्म को कृष जागरलामुंडी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अनुष्का शेट्टी और विक्रम प्रभु भी हैं। फिल्म के ट्रेलर में अनुष्का शेट्टी का गजब का लुक देखने को मिला था। ये धांसू फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited