digital products downloads

सुपरस्टार खिलाड़ी ने अनाउंस किया रिटायरमेंट तो शाहरुख खान ने लुटाया प्यार

सुपरस्टार खिलाड़ी ने अनाउंस किया रिटायरमेंट तो शाहरुख खान ने लुटाया प्यार

Image Source : INSTAGRAM@KKR
शाहरुख खान और आंद्रे रसेल

रविवार को जब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले थी तभी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से आंद्रे रसेल का बल्ला साल 2014 से लगातार छक्के बरसाता रहा। आज आईपीएल के अलविदा के इस अनाउंसेंट पर शाहरख खान ने भी क्रिकेट स्टार पर प्यार लुटाया है। बॉलीवुड स्टार ने एक भावुक नोट लिखते हुए उन्हें केकेआर टीम का एक चमकता सितारा भी बताया है। शाहरुख खान लिखते हैं, ‘शानदार पलों के लिए शुक्रिया आंद्रे। हमारा सेनापति एक चमकदार कवच में। केकेआर में आपका योगदान ऐतिहासिक है। आपका एक स्पोर्टसमैन के तौर पर एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है। आपका तर्जुबा और विजडम अगली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा।’ शाहरुख खान ने अपने चार्मिंग अंदाज में अपना ह्यूमर दिखाते हुए आगे कहा, ‘और हां! कोई और जर्सी आपके ऊपर वैसे भी अजीब लगती। मसल रसल फॉर लाइफ। मैं आपसे प्यार करता हूं। हर उस इंसान की तरफ से प्यार भेजता हूं जो क्रिकेट को पसंद करता है।’

केकेआर टीम के साथ जुड़े रहेंगे आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल ने रविवार को एक अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा, ‘आईपीएल से संन्यास ले रहा हूं… लेकिन रौब बरकरार रहेगा। आईपीएल में यह कैसा सफर रहा है – यादों से भरे 12 सीज़न, और केकेआर परिवार की ओर से ढेर सारा प्यार। मैं दुनिया की दूसरी लीग्स में छक्के और विकेट लेता रहूंगा। और सबसे अच्छी बात? मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं। आप मुझे एक नई भूमिका में केकेआर के सपोर्ट स्टाफ और पावर कोच के रूप में देखेंगे। नया अध्याय। वही ऊर्जा। हमेशा के लिए नाइट।’ 

शाहरुख खान का क्रिकेट से गहरा रिश्ता

शाहरुख खान और क्रिकेट का लंबे समय से गहरा रिश्ता रहा है। शाहरुख की टीम केकेआर आईपीएल की एक लीडिंग टीम है और 2 बार ये खिताब अपने नाम कर चुकी है। साल 2014 में जिस साल आंद्रे रसेल टीम के साथ जुड़े थे उसी साल इस टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से रसेल लगातार इस टीम के साथ जुड़े हैं। शाहरुख खान भी अक्सर ही यहां टीम के मुकाबले देखने पहुंचते हैं। 

रसेल ने 140 आईपीएल मैचों में भाग लिया, 174.18 की स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए और 23.28 की औसत से 123 विकेट लिए। इनमें से अधिकांश उपलब्धियां कोलकाता की ओर से आईं, जहां उन्होंने 2593 रन और 122 विकेट हासिल किए। उनके प्रदर्शन ने उन्हें दो बार लीग का सबसे मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिलाया पहली बार 2015 में और फिर 2019 में जिससे टूर्नामेंट की सबसे ऑलराउंडर प्रतिभाओं में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा और मजबूत हुई। कोचिंग में बदलाव उसी वर्ष हुआ जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जिसने इस क्षण को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। 

ये भी पढ़ें- Laughter Chefs 3: एक ही लड़की पर आया अभिषेक और समर्थ का दिल, देख एक्स गर्लफ्रेंड ईशा का बना मुंह

भारती सिंह ने दूसरे मैटरनिटी शूट की तस्वीरें की शेयर, ब्लू ड्रेस में बेबी बंप किया फ्लॉन्ट

 

Latest Bollywood News

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand News Doonited
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Instagram
WhatsApp