
अनीत पड्डा और अहान पांडे।
न्यूकमर एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने भारतीय सिनेमा में तहलका मचा दिया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है, बल्कि रोमांटिक म्यूजिकल जोनर में एक नई मिसाल कायम कर चुकी है। ये इतनी तगड़ी कमाई करने वाली पहली रोमांटिक फिल्म बन गई है। दर्शकों की ओर से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, इतनी जबरदस्त कि सोशल मीडिया पर फैन्स की भावनात्मक प्रतिक्रियाओं के वीडियो वायरल सनसनी बन गए हैं। अब इसी को लेकर फिल्म के ही एक्टर ने बड़ा बयान दिया है, जो हर किसी को हैरान कर रहा है। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि ‘सैयारा’ में कृष कपूर यानी अहान पांडे के पिता का ऑनस्क्रीन रोल निभाने वाले फेमस एक्टर वरुण बडोला हैं, जो टीवी की दुनिया का नामी चेहरा हैं।
वायरल हुई अजीबोगरीब रील
फिल्म के रिलीज होते ही थिएटरों के बाहर और अंदर युवाओं के फर्श पर लेटने, टी-शर्ट फाड़ने, बेसुध होकर रोने और बेहोश होने के कई वीडियो सामने आए। इन वीडियोज में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला था एक युवक का वीडियो जो सदाना का रहने वाला था। इस शख्स का नाम फैजल बताया गया और वो आईवी ड्रिप लगाए हुए थिएटर में फिल्म देखने पहुंचा था, जिसे देख लोग हैरान हो गए थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने शख्स की भावना से ज्यादा फिल्म की मार्केटिंग रणनीति पर चर्चा होने लगी। लोगों का कहना था कि फिल्म की सफलता के लिए मेकर्स ने इस तरह के पीआर स्टंट किए हैं। कई लोगों ने कहा कि ये लोग पैसा लेकर आए थे, भला कोई आम शख्स थिएटर में ऐसी हरकतें क्यों करेगा।
वरुण बडोला और अहान पांडे।
वरुण बडोला का बयान
हालांकि, निर्माता अक्षय विधानी और निर्देशक मोहित सूरी इस चुप्पी साधे रहे और इन लोगों की हरकतों पर कुछ नहीं बोले। वहीं अनुभवी अभिनेता वरुण बडोला ने इस पर बेबाक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मैंने इंस्टाग्राम पर देखा कि लोग चूड़ियां तोड़ रहे हैं, छाती पीट रहे हैं… मुझे लगता है प्रमोशन टीम थोड़ा ज्यादा ही आगे निकल गई। IV ड्रिप तक लगा दी गई। हो सकता है उन्हें ऐसा कंटेंट क्रिएट करने के लिए कहा गया हो। शुक्र है कि किसी के पैर नहीं टूटे और वो रेंगते हुए थिएटर न पहुंचे।’
अब तक की कमाई
वरुण ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें प्रमोशन की जरूरत और प्रक्रिया की समझ है, लेकिन यह सब एक सीमा के भीतर ही अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, ‘कोई भी फिल्म सिर्फ इंस्टाग्राम प्रमोशन के दम पर 500 करोड़ नहीं कमा सकती। इसका मतलब है कि लोग वाकई जाकर फिल्म देख रहे हैं और उन्हें यह बहुत पसंद आ रही है।’ बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ की सफलता अभूतपूर्व रही है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 304 करोड़ रुपये और विदेशों में 200 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए कुल 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह इसे साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनाता है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited