
अमाल मलिक।
‘बिग बॉस 19’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए मशहूर संगीतकार और गायक अमाल मलिक ने शो में आते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अपनी शानदार वन-लाइनर्स, ईमानदार गेमप्ले और खुलकर बोलने की आदत के चलते वे चर्चा का विषय बने हुए हैं। लेकिन हाल ही में एक एपिसोड में उन्होंने अपने स्वास्थ्य से जुड़ा एक गंभीर खुलासा किया, जिसने लोगों को चौंका दिया। हर रात वो एक मशीन लगाकर सोते हैं, ऐसे में लोगों के बीच ये चर्चा शुरू हो गई कि आखिर वो ऐसा क्यों करते हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद ही शो में किया और बताया कि इसके पीछे कि वजह कोई फैशन नहीं बल्कि एक अजीब और गंभीर बीमारी है।
स्लीप एपनिया से जूझ रहे हैं अमाल
अमाल ने बताया कि उन्हें स्लीप एपनिया नामक नींद से जुड़ी बीमारी है, जिसमें सोते वक्त व्यक्ति की सांस कुछ सेकंड के लिए रुक जाती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे एक मिनट में 15–20 सेकंड तक सांस नहीं आती। मेरा गला जैसे घुटने लगता है।’ इस स्थिति को कंट्रोल करने के लिए वे CPAP मशीन (Continuous Positive Airway Pressure) का इस्तेमाल करते हैं, जिसे उन्होंने घर में भी अपने साथ रखा है। इस बीमारी के चलते अमाल को अक्सर खर्राटों की समस्या भी होती है। शो के प्रीमियर पर, उन्होंने सलमान खान से बात करते हुए कहा, ‘मुझे नींद नहीं आती और मुझे जोर-जोर से खर्राटे आते हैं, जिससे घरवालों को दिक्कत हो सकती है।’ उन्होंने मजाक में यह भी जोड़ा कि यह सब शायद इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें ज़िंदगी में सफलता बहुत जल्दी मिल गई।
डिप्रेशन पर भी की खुलकर बात
सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी अमाल ने बेझिझक बात की। उन्होंने बताया कि वह क्लिनिकल डिप्रेशन से भी जूझ रहे हैं। यह खुलासा उन्होंने आत्मविश्वास और ईमानदारी के साथ किया, जिससे यह साफ झलकता है कि वे अपनी कमजोरियों को भी स्वीकार करने में पीछे नहीं हैं। अमाल के छोटे भाई और मशहूर गायक अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर उनका मजाकिया और भावुक अंदाज़ में समर्थन किया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘मेरा भाई अमाल हमेशा अपने दिल की सुनता है। वह विद्रोही है, थोड़ा रूखा है, लेकिन उसका दिल सोने जैसा है। अब लोग उसकी असलियत देखेंगे, जिसमें उसके खर्राटे भी शामिल हैं।’
बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट
अमाल के अलावा इस सीजन में कई और चर्चित चेहरे शामिल हैं, जिनमें अशनूर कौर, अवेज दरबार, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, बसीर अली, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी शामिल हैं। शो का प्रसारण हर रात 9 बजे जियोसिनेमा पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर किया जा रहा है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited