
मावरा होकेन, हर्षवर्धन राणे।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को ‘कायराना’ बताया था। एक्ट्रेस के इस पोस्ट का बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने करारा जवाब दिया, जिन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ ‘सनम तेरी कसम’ में काम किया था। उन्होंने भारत को लेकर मावरा के पोस्ट को देखने के बाद ‘सनम तेरी कसम 2’ में मावरा के साथ काम करने से मना कर दिया। हर्षवर्धन के इस फैसले से मावरा इतनी बौखला गईं कि अब उन्होंने खुलेआम अभिनेता पर अपनी बौखलाहट निकालना शुरू कर दिया। जिसका जवाब अब हर्षवर्धन ने भी दिया है। बॉलीवुड अभिनेता ने बहुत ही शालीन और सधे हुए अंदाज में एक्ट्रेस के पोस्ट का जवाब दिया और कहा कि ‘कोई भी मेरे देश की इज्जत पर हमला करेगा तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।’
हर्षवर्धन राणे ने मावरा संग काम करने से किया इनकार
विवाद तब शुरू हुआ जब हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए ऐलान किया कि अगर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन सनम तेरी कसम के सीक्वल में शामिल होती हैं तो वे इसमें काम नहीं करेंगे। उनका यह बयान मावरा के वायरल हो रहे पोस्ट के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने 7 मई को भारत के जवाबी हवाई हमलों- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की निंदा की थी। इस मिशन के तहत भारतीय सेना की ओर से 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी लॉन्चपैड को निशाना बनाया था।
हर्षवर्धन के फैसले से बौखलाईं मावरा
अपनी पिछली पोस्ट में मावरा ने भारत की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए लिखा था, “हम सभी विस्फोटों की आवाजें सुन सकते हैं, मेरे देश में बच्चे एक अनुचित कायरतापूर्ण हमले के कारण मारे गए, निर्दोष लोगों की जान चली गई… मेरे सशस्त्र बलों द्वारा की गई मुंहतोड़ प्रतिक्रिया ने कल रात आपके देश में उन्माद पैदा कर दिया।” मावरा ने सनम तेरी कसम के सीक्वल में हर्षवर्धन के काम ना करने के फैसले को ‘पीआर स्ट्रेटजी’ बताया। पाक एक्ट्रेस ने लिखा- ‘जिस व्यक्ति से मुझे बुनियादी सामान्य ज्ञान की उम्मीद थी, वह गहरी नींद से उठकर एक पीआर रणनीति लेकर आया है…जबकि हमारे देश युद्ध में हैं, आप यह सब लेकर आए हैं? ध्यान आकर्षित करने के लिए एक पीआर बयान? कितने अफसोस की बात है!’
मावरा को हर्षवर्धन का जवाब
मावरा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हर्षवर्धन ने लिखा- ‘यह पर्सनल अटैक की कोशिश की तरह लग रहा था। सौभाग्य से, मेरे पास ऐसे प्रयासों को नजरअंदाज करने की सहनशीलता है – लेकिन मेरे देश की गरिमा पर किसी भी हमले के लिए मेरे पास जीरो टॉलरेंस है। एक भारतीय किसान अपनी फसल से अवांछित खरपतवार को उखाड़ देता है – इसे निराई कहते हैं। किसान को इस काम के लिए किसी पीआर टीम की जरूरत नहीं होती, इसे सामान्य ज्ञान कहते हैं। मैंने बस पार्ट 2 से हटने की पेशकश की। मुझे उन व्यक्तियों के साथ काम न करने का पूरा अधिकार है जो मेरे देश के कार्यों को ‘कायरतापूर्ण’ कहते हैं।’
हर्षवर्धन राणे ने मावरा होकेन को दिया जवाब।
मावरा पर पर्सनल अटैक से किया किया इनकार
अपने पोस्ट में हर्षवर्धन ने मावरा पर पर्सनल अटैक न करने का भी फैसला किया। उन्होने लिखा- “उनकी स्पीच में इतनी नफरत थी, इतनी सारी व्यक्तिगत टिप्पणियां। मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया या उन्हें बुरा-भला नहीं कहा। एक महिला के तौर पर उनकी गरिमा पर हमला नहीं किया। मैं उस स्टैंडर्ड को बनाए रखने का इरादा रखता हूं।”
मेकर्स ने भी जताई नाराजगी
दूसरी तरफ सनम तेरी कसम के मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने भी मावरा की बयानबाजी पर गुस्सा जाहिर किया है। राधिका और विनय ने HT के साथ बातचीत में मावरा होकेन की निंदा करते हुए कहा- ‘हम अपनी सरकार के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं। इन्हें एक रुपया भी नहीं दिया जाना चाहिए। एक राष्ट्र के रूप में हमारे समय का एक मिनट भी नहीं दिया जाना चाहिए। किसी भी भारतीय मंच को इनके साथ नहीं जुड़ना चाहिए। भारत में काम करने वाले, प्यार, सम्मान और अवसर पाने वाले इन पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी या फिर बदतर बयानबाजी निराशाजनक है।’
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited