
मयूरी और जुगल।
90 के दशक में जब भी ‘घर से निकलते ही’ गाना कानों में पड़ता है तो एक मासूम चेहरे की छवि मन में उभरती है, जो है मायूरी कांगो की। वो वही लड़की हैं, जिन्होंने बहुत कम समय के लिए बॉलीवुड का हिस्सा बनकर भी दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। अब वह अभिनय की दुनिया को अलविदा कहकर कॉरपोरेट लीडरशिप में अपनी एक नई पहचान बना चुकी हैं। मायूरी पहले गूगल जैसी वैश्विक टेक कंपनी में वरिष्ठ पद पर काम कर चुकी हैं, और अब उन्होंने पब्लिसिस ग्रुप के वैश्विक नेतृत्व में अपनी जगह बना ली है। यह सफलता अचानक नहीं मिली, इसके पीछे है वर्षों की मेहनत, आत्मनिर्भरता और लगातार खुद को बेहतर बनाने की लगन।
फिल्मों से मिली पहचान
मायूरी का फिल्मी करियर अचानक शुरू हुआ था लेकिन काफी प्रभावशाली रहा। 1996 में महेश भट्ट की फिल्म पापा कहते हैं से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में जुगल हंसराज और अनुपम खेर के साथ उनका किरदार भले छोटा था, लेकिन फिल्म का गाना ‘घर से निकलते ही’ आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। इस गाने ने मायूरी को रातोंरात पहचान दिला दी। इससे पहले सईद अख्तर मिर्जा की फिल्म नसीम में भी उन्हें देखा गया था, जहां से महेश भट्ट ने उनकी प्रतिभा पहचानी। इसके बाद मायूरी ने बेताबी, होगी प्यार की जीत, बादल जैसी फिल्मों में अभिनय किया और डॉलर बहू, करिश्मा: द मिरेकल्स ऑफ डेस्टिनी जैसे टीवी शोज में भी नजर आईं।
गूगल में संभाली बड़ी पोजिशन
जहां कई कलाकार ग्लैमर की दुनिया में ही रह जाना चाहते हैं, वहीं मायूरी ने एक अलग राह चुनी। उन्होंने अमेरिका जाकर एमबीए किया और कॉरपोरेट की दुनिया में खुद को स्थापित किया। फिल्मी करियर के दौरान ही उन्होंने आईआईटी जैसी बड़ी परीक्षा छोड़ दी थी, और शादी के बाद अभिनय से पूरी तरह दूरी बना ली। अमेरिका में बसकर उन्होंने अपने करियर को एक नया मोड़ दिया। मार्च 2019 में मायूरी ने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में कदम रखा और गूगल इंडिया में इंडस्ट्री हेड एजेंसी पार्टनरशिप्स की भूमिका निभाई।
मयूरी का लिंकडिन पोस्ट।
अब इस कंपनी में करती हैं काम
यहां उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मार्केटिंग टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया सॉल्यूशंस जैसे क्षेत्रों में अहम योगदान दिया और अगस्त 2025 तक इस पद पर बनी रहीं। एक पूर्व अभिनेत्री का इतनी प्रतिष्ठित टेक कंपनी में ऊंचा पद संभालना उनकी मेहनत और आत्मविश्वास का प्रमाण है। 25 अगस्त 2025 को मायूरी ने घोषणा की कि वे अब पब्लिसिस ग्लोबल डिलीवरी की वैश्विक कार्यकारी नेतृत्व टीम का हिस्सा बन गई हैं। उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा कि वे इस भूमिका में एआई, टेक्नोलॉजी और मीडिया सॉल्यूशंस को नई दिशा देने के लिए उत्साहित हैं। इसके साथ ही उन्हें भारत डिलीवरी सेंटर की सीईओ भी नियुक्त किया गया है, जहां वे भारतीय प्रतिभाओं को वैश्विक बाजार से जोड़ेंगी।
ये भी पढ़ें: सबको हंसाने वाले फेमस एक्टर की मौत, शूटिंग के बीच आया हार्ट अटैक, KGF स्टार संग किया था यादगार काम
रणबीर कपूर से सिर्फ 9 महीने छोटा है ये भतीजा, कहलाता है कपूर खानदान का सबसे पढ़ा-लिखा लाडला
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited