
हेमा मालिनी, सनी देओल और बॉबी देओल।
बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की कहानी सिर्फ फिल्मों की चमक-दमक तक सीमित नहीं रही। पर्दे पर जहां इनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बनाया, वहीं असल जिंदगी में इनका रिश्ता उतना ही भावनाओं, संघर्ष और समझ से गुजरा। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की मुलाकात फिल्मों के सेट पर हुई थी। काम के दौरान शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे मोहब्बत में बदल गई। उस समय धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों सनी, बॉबी, अजीता और विजेता के पिता थे। इसके बावजूद उन्होंने हेमा मालिनी से अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया।
परिवार में आई दरार और फिर आई नजदीकियां
साल 1980 में जब 45 वर्षीय धर्मेंद्र ने 32 साल की हेमा मालिनी से शादी की, तो यह खबर पूरे फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी बन गई। उस दौर में समाज और मीडिया दोनों ने इस रिश्ते को लेकर खूब चर्चा की। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटे सनी व बॉबी देओल इस फैसले से आहत हुए थे। परिवार के बीच काफी तनाव रहा और दोनों घरों के रिश्ते लंबे समय तक ठंडे पड़े रहे। लेकिन वक्त के साथ सब कुछ बदल गया। धीरे-धीरे सनी और बॉबी ने अपने पिता के फैसले को समझा और रिश्तों में आई दीवारें कम होने लगीं। आज दोनों भाई हेमा मालिनी से अच्छे संबंध बनाए रखते हैं। वे उनसे मिलने उनके घर भी जाते हैं, हालांकि हेमा इन पलों को सार्वजनिक नहीं करतीं।
सम्मान और अपनापन से भरा रिश्ता
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘सनी और बॉबी मुझसे मिलने आते हैं, लेकिन मैं उन मुलाकातों की तस्वीरें कभी सोशल मीडिया पर साझा नहीं करती, क्योंकि कुछ रिश्ते दिखाने के लिए नहीं, निभाने के लिए होते हैं।’ दिलचस्प बात यह है कि हेमा और सनी देओल की उम्र में केवल नौ साल का अंतर है, जबकि बॉबी उनसे 21 साल छोटे हैं। एक बार जब हेमा से पूछा गया कि दोनों बेटे उन्हें क्या कहकर बुलाते हैं तो उन्होंने मुस्कुराकर जवाब दिया- ‘हेमा जी।’ यह छोटा-सा जवाब बहुत कुछ कह गया कि भले ही यह रिश्ता पारंपरिक न हो, लेकिन इसमें सम्मान और अपनापन की कोई कमी नहीं है।
मुश्किल वक्त में परिवार एकजुट
हाल ही में धर्मेंद्र को उम्र से जुड़ी दिक्कतों के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर के बाद पूरा परिवार हेमा मालिनी, सनी और बॉबी अस्पताल पहुंचा। सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलीं, जिन्हें हेमा मालिनी ने खारिज करते हुए बताया कि धर्मेंद्र अब बेहतर हैं और घर पर आराम कर रहे हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की कहानी सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है। यह रिश्तों में स्वीकार्यता, परिपक्वता और सम्मान की मिसाल है।
ये भी पढ़ें: प्रेम चोपड़ा की हालत सुधरते ही जुबान पर आया बस एक नाम, दामाद को देखते ही सताई सुपरस्टार जिगरी दोस्त की चिंता
कभी थीं हर घर की पहचान, 18 की उम्र में जीता मिस इंडिया, आमिर-सलमान की हीरोइन बनी धर्मेंद्र की बहू
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



