
ओटीटी पर धूम मचा रही है ये फिल्म।
कैसे एक झूठी खबर बिना किसी कारण के किसी की जान की दुश्मन बन सकती है, ये फिल्म इसका जबरदस्त उदाहरण है। पिछले कुछ सालों में देश में मॉब लिंचिंग के कई मामले सामने आए, जिसमें भीड़ ने गुस्से में बिना सच जाने, बिना कुछ सोचे-समझे किसी की जान ले ली। इन घटनाओं के चलते ही नए क्रिमिनल लॉ में इस तरह के जुर्म के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है। 2023 में इसी मॉब लिंचिंग पर आधारित एक धमाकेदार थ्रिलर रिलीज हुई थी, जो अब ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है, जो सच्ची घटना पर आधारित है। हम बात कर रहे हैं अभिषेक बनर्जी स्टारर ‘स्टोलन’ की।
ओटीटी पर धूम मचा रही है ये फिल्म
अगर आप जबरदस्त थ्रिलर देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म बिलकुल भी मिस न करें। सिर्फ 1 घंटे 32 मिनट वाली इस फिल्म के हर एक फ्रेम में रोमांच है और ये संदेश देती है कि कैसे व्हाट्सएप या सोशल मीडिया यूनिवर्सिटी पर फैलने वाली फेक जानकारियों से सावधान रहने की जरूरत है, वरना ये किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। अभिषेक बनर्जी की ‘स्टोलन’ (Stolen) को हाल ही में ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया, जिसे बनाने में मेकर्स ने बहुत ज्यादा पैसे तो खर्च नहीं किए हैं और न ही फिल्म में कोई बड़ा स्टार है। बहुत ही कम कलाकारों के साथ ये शानदार फिल्म बनाई गई है, जो ओटीटी पर अब धूम मचा रही है।
क्या है स्टोलन की कहानी?
इस फिल्म की कहानी राजस्थान के एक छोटे से रेलवे स्टेशन के साथ शुरू होती है, जहां एक मजदूर महिला झुंपा (मिया मेल्जर) अपनी 5 महीने की बच्ची के साथ स्टेशन पर सो रही होती है और तभी स्टेशन पर हल्ला शुरू हो जाता है। उसी स्टेशन पर गौतम (अभिषेक बनर्जी) अपने भाई रमन (शुभम वर्धन) को लेने पहुंचता है, जिसक फ्लाइट मिस हो गई है और उसे ट्रेन से आना पड़ता है क्योंकि अगले दिन दोनों भाइयों की मां की शादी है। इसी बीच कोई अनजान महिला झुंपा की बेटी को अगवा कर ले जाती है और इसका शक झुंपा को रमन पर होता है। हालांकि, बहुत जल्द यह साफ भी हो जाता है कि बच्ची के गायब होने में रमन का हाथ नहीं है।
रमन, झुंपा और गायब बच्ची
रमन झुंपा की मदद को आगे आता है, जिसके चलते उसके भाई गौतम को भी रुकना पड़ता है। उधर, झुंपा को चायवाले पर शक होता है, जो पुलिस की पूछताछ में वह बताता है कि बच्ची को कहां ले जाया गया है। इसके बाद की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है कि असल में बच्ची को किसने और क्यों अगवा किया, उसे बचाया जा सकेगा या नहीं और इस उलझन में उलझे गौतम और रमन के साथ क्या होता है, यही ‘स्टोलन’ की बाकी कहानी है।
कहां देखें फिल्म?
डायरेक्टर करण तेजपाल की यह फिल्म आखिरी फ्रेम तक रोमांचक लगती है और दर्शकों को कहीं भी बोर नहीं करती। इस फिल्म का प्लस पॉइंट है, इसमें गानों का ना होना। अभिषेक बनर्जी, शुभम वर्धन और मिया माल्सेर ने बेहतरीन अभिनय किया है। तीनों का अभिनय एकदम वास्तविक लगता है और यही पूरी फिल्म को संभाल कर रखता है। ये फिल्म 2018 की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जब बिहार के पांच बच्चा अपहरणकर्ताओं के असम राज्य के करीबी गांव में घुसने की खबर सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गई थी। इसके बाद हुई क्रूरता को आधार बनाकर यह फिल्म बनाई गई है जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited