
कहानी के दम पर जीता दिल
1952 से 1962 तक ‘भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग’ रहा है। उसी वक्त पर आधारित बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ 2024 में रिलीज हुई। अजय देवगन ने इसमें मशहूर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई थीं, जिनके नेतृत्व में भारत ने 1951 और 1962 में एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीते। फिल्म की कहानी उस दौर की भारतीय फुटबॉल टीम और उसके कोच सैयद अब्दुल रहीम के पर है। रहीम भारत के वो हीरो हैं, जिनका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है। इस फिल्म में उनका संघर्ष दिखाया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला सुपरस्टार का जादू
‘मैदान’ लगभग 100 करोड़ रुपये में बनी है। इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिले-जुले रिव्यू मिले, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में विफल रही। एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल Sacnilk के अनुसार, ‘मैदान’ ने भारत में सिर्फ 53 करोड़ रुपये की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वहीं इसने दुनिया भर में 71 करोड़ की कमाई की। ये फिल्म अपना बजट तक निकाले में नाकामयाब रही। अमित शर्मा द्वारा निर्देशित ‘मैदान’ बॉक्स ऑफिस पर अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से टकराई थी। अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 350 करोड़ रुपये में बनी थी और भारत में इसने सिर्फ 66 करोड़ रुपये की कमाई की।
मैदान फिल्म कहां देखें?
‘मैदान’ की बात करें तो इसमें अजय देवगन के अलावा प्रियमणि, गजराज राव, नितांशी गोयल, बहारुल इस्लाम, चैतन्य शर्मा, अभिलाष थपलियाल, विजय मौर्य और रुद्रनील घोष भी हैं। इस फिल्म को आप अब अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited