
स्लमडॉग मिलेनियर के तीन बच्चे।
साल 2008 में रिलीज हुई ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया। यह फिल्म न केवल अपनी कहानी के लिए जानी गई, बल्कि इसके गाने और म्यूजिक भी दर्शकों के दिलों में घर कर गए। खासकर गाना ‘जय हो’, जिसे कंपोजर एआर रहमान ने बनाया था, इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूम मचा दी और एआर रहमान को ऑस्कर अवॉर्ड दिलाया। फिल्म की कहानी मूल रूप से इंडियन ऑथर विकास स्वरुप द्वारा लिखी गई ‘Q & A’ नॉवेल पर आधारित थी। इसका निर्देशन किया था डैनी बॉयल ने। फिल्म में मुख्य भूमिका में देव पटेल और फ्रीडा पिंटो थे, जबकि चाइल्ड आर्टिस्ट्स ने भी अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया। 4 साल के आयुष महेश खेडेकर ने छोटे जमाल का किरदार निभाया, जबकि लतिका का किरदार रुबीना अली ने और छोटे सलीम का रोल अजहरुद्दीन मोहम्मद इस्माइल ने किया।
चाइल्ड एक्टर्स के लिए ट्रस्ट
IMDb की रिपोर्ट के अनुसार डैनी बॉयल ने फिल्म के तीनों चाइल्ड एक्टर्स के लिए एक ट्रस्ट फंड सेट किया था। इस ट्रस्ट में फिल्म की कमाई से बच्चों के हिस्से की रकम जमा की गई, जिसे उन्हें 16 साल की उम्र में स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिया गया। इतना ही नहीं बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्शन टीम ने एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर का इंतजाम किया, जो उन्हें 16 साल की उम्र तक रोज स्कूल ले जाता था। इस तरह बॉयल ने सुनिश्चित किया कि फिल्म का अनुभव उनके लिए सिर्फ शोहरत ही नहीं, बल्कि जीवन में स्थिरता और शिक्षा का आधार भी बने।
चाइल्ड एक्टर्स का सफर और वर्तमान हाल
आयुष महेश खेडेकर, जिन्होंने छोटे जमाल का रोल निभाया, अब 25 साल के हो गए हैं। 4 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहे आयुष ने कई फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में काम किया। हालांकि अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है और वे ज्यादा पब्लिक लाइफ में सक्रिय नहीं हैं। रुबीना अली, जिन्होंने छोटे लतिका का रोल किया, मुंबई के स्लम एरिया में रहती थीं। फिल्म के बाद महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बच्चों को बेहतर आवास दिलाने की सिफारिश की। रुबीना ने 2020 में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया और 2022 में मुंबई में अपना सैलून खोला। 2023 में शादी करने के बाद उन्होंने अपना घर भी बसाया। आज रुबीना एक सफल मेकअप आर्टिस्ट और स्वतंत्र पेशेवर बन चुकी हैं।

आयुष महेश खेडकर।
अजहरुद्दीन मोहम्मद इस्माइल, छोटे सलीम का किरदार निभाने वाले बांद्रा स्टेशन के पास झुग्गी में रहते थे। फिल्म के बाद उन्हें भी मुफ्त में घर मिला। हालांकि ट्रस्ट से मिलने वाली रकम 2020 में बंद हो गई, जिसके बाद उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई और उन्हें अपना फ्लैट बेचना पड़ा। अजहरुद्दीन ने व्यवसाय शुरू किया, लेकिन वह सफल नहीं रहा। फिलहाल वे बांद्रा ईस्ट के नौपाड़ा में छोटे अपार्टमेंट में रह रहे हैं।
कहां देखें ये फिल्म
अगर आप अब भी 2008 की ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ देखना चाहते हैं, तो यह नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। दर्शक इन प्लेटफॉर्म्स पर सब्सक्रिप्शन लेकर फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Border 2 First Review: बेटे को मुखाग्नि देंगे सनी देओल, रुला देगा ये इमोशनल सीन, रिलीज से पहले ही सामने आया रिव्यू
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



