
जनवरी 2025 में रिलीज हुई थी ये सस्पेंस-थ्रिलर।
अगर आप इस संडे को एंजॉय करना चाहते हैं और कुछ रोमांच से भरपूर देखना चाहते हैं तो आपको ओटीटी पर मौजूद एक फिल्म जरूर देखना चाहिए, जो सस्पेंस, थ्रिल और क्राइम का दूसरा नाम बन चुकी है। आजकल क्राइम-थ्रिलर दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है, अगर आपको भी कुछ ऐसा ही पसंद है तो 2025 में ही रिलीज हुई ये फिल्म आपको बेहद पसंद आने वाली है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर बी जबरदस्त रेटिंग मिली है। इसे IMDb hj 7.3 रेटिंग मिली है और बॉक्स ऑफिस पर भी ये जबरद्सत कमाई कर चुकी है। अब ये फिल्म ओटीटी पर भी मौजूद है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘आईडेंटिटी’ है, जो 2 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी।
फिल्म की कहानी
‘आईडेंटिटी’ की कहानी एक पुलिस अफसर और एक स्केच आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो साथ में मिलकर एक मर्डर मिस्ट्री सुलझाने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन, जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, केस और भी उलझने लगता है। नई-नई गुत्थियां दोनों का दिमाग घूमा देती है और दोनों को पता चलता है कि ये कोई आम मर्डर नहीं बल्कि एक ऐसी साजिश है जिसे सुलझाना काफी मुश्किल है। इस हत्या के केस को सुलझाने में दोनों को की ट्विस्ट और टर्न्स का सामना करना पड़ता है।
जबरदस्त सस्पेंस से भरी है ये फिल्म
फिल्म में सस्पेंस की इतनी परतें हैं कि आप ये पता ही नहीं लगा पाएंगे कि अगले पल में क्या होने वाला है। साफ शब्दों में कहें तो फिल्म दर्शकों को आखिरी तक बांध कर रखती है और इसके ट्विस्ट दर्शकों को अपने नाखून चबाने यानी सोचने पर मजबूर कर देते हैं। फिल्म में कार चेजिंग से लेकर हवाई जहाज में फाइट जैसे कई जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं, जो इसे और भी एंटरटेनिंग बना देते हैं।
किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं आईडेंटिटी
2 घंटे 37 मिनट लंबी ‘आईडेंटिटी’ एक मलयालम फिल्म है, जो ZEE5 पर तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ जैसी भाषाओं में उपलब्ध है। फिल्म का निर्देशन अनस खान और अखिल पॉल ने किया है, जो इसके लेखक भी हैं। फिल्म में तृषा कृष्णन, टोविनो थॉमस और गोपिका रमेश जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। अगर आप भी ये क्राइम थ्रिलर देखना चाहते हैं तो जी5 पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं, जो बेहद मसालेदार और एंटरटेनिंग है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited