
2025 की सुपरहिट साउथ हॉरर फिल्म
आजकल दर्शकों में हॉरर फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। साउथ की हॉरर फिल्मों की कहानियां अक्सर स्थानीय लोककथाओं, देवी-देवताओं और रीति-रिवाजों पर आधारित होती हैं, जो दर्शकों को जोड़ती है। अब डरावनी मूवीज सिर्फ ग्लैमर या रोमांस ही नहीं दिखाती, बल्कि उस डर का एहसास दिलाती है, जिसके बारे में आप सालों तक नहीं भूल पाएंगे। आज हम आपको एक ऐसी ही साउथ की धांसू हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी ही उसकी असली ताकत है। साल 2025 में सिनेमाघरों में आई ये फिल्म काफी समय से लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है।
इस साल की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्म
31 अक्टूबर, 2025 को हैलोवीन के दिन रिलीज हुई इस शानदार फिल्म को 9 दिन हो चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल सदाशिवन ने किया है, जो ‘भूतकालम’ और ‘ब्रह्मयुगम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। फिल्म में प्रणव मोहनलाल, सुष्मिता भट, शाइन टॉम चाको और गिबिन गोपीनाथ जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। इस फिल्म का नाम ‘डाइस इरे’ है, जो एक मलयालम हॉरर थ्रिलर फिल्म है।
साउथ हॉरर फिल्म की डरावनी कहानी
इस फिल्म की कहानी एक अमीर आर्किटेक्ट रोहन शंकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी सबसे अच्छी दोस्त कनी की आत्महत्या के बाद उसके घर जाता है। हालांकि, कहानी में खतरनाक मोड़ तब आता है, जब वो वहां से लौटकर आता है। उसके साथ अजीब घटनाएं होने लगती है। उसे रहस्यमयी आवाजें सुनाई देती है और यहां तक कि उसे एक आत्मा भी दिखाती है, जो उसका जीना मुश्किल कर देती है। वह अपने दोस्त रोहन की मदद के लिए किरण को बुलाता है। इसके बाद जो होता है वह देख आपका दिमाग हिल जाएगा।
12 करोड़ की फिल्म ने रचा इतिहास
फिल्म ‘डाइस इरे’ ने 7 दिनों में 7 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े, जिनमें ‘मार्को’, ‘ब्रमायुगम’, ‘भूतकालम’, ‘हृदयम’, ‘वर्षांगल्क्कु शेषम’, ‘मधनियां’, ‘द टीचर’ शामिल है। इस फिल्म को IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली है। 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 9 दिनों में 28.87 करोड़ की कमाई की है, जिसके साथ ही ये 2025 की सुपरहिट हॉरर फिल्म बन गई है।
ये भी पढे़ं-
कैंसर से जूझ रही ‘बिग बॉस 12’ विनर का छलका दर्द, बताई अपनी कमजोरी, कहा- ‘अब तक इस बात का अफसोस…’
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



