
पीलू विद्यार्थी।
आशीष विद्यार्थी ने 2023 में 61 साल की उम्र में दूसरी शादी करके सबको हैरान कर दिया था। उनकी दूसरी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अभिनेता ने अभिनेत्री पीलू विद्यार्थी से अपना सालों का रिश्ता तोड़कर असम की फैशन एंटरप्रेन्योर रूपाली बरुआ से शादी कर ली। आशीष विद्यार्थी फिल्मी दुनिया के जाने-माने अभिनेता और खूंखार खलयानक हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में अभिनय से सुर्खियां बटोरीं। लेकिन, 61 साल की उम्र में अपनी पत्नी पीलू विद्यार्थी से तलाक लेकर दोबारा शादी करके सबको हैरान कर दिया। दूसरी तरफ पीलू हैं कि अब भी अपने एक्स हसबैंड यानी आशीष विद्यार्थी का सरनेम इस्तेमाल करती हैं। अब पीलू विद्यार्थी ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए पूर्व पति का सरनेम इस्तेमाल करने के पीछे की वजह बताई है।
शादी, तलाक और प्यार पर पीलू विद्यार्थी की दो टूक
पीलू विद्यार्थी ने न्यूज18 शोशा के साथ बातचीत के दौरान बताया कि आखिर क्यों वह पति से तलाक के बाद भी उनका ही सरनेम लगाती हैं। इसी के साथ उन्होंने आशीष विद्यार्थी के साथ अपनी 22 साल की शादी खत्म होने पर भी चुप्पी तोड़ी और तलाक के फैसले पर खुलकर बात की। यही नहीं, पीलू विद्यार्थी का ये भी कहना है कि वह फिर से प्यार में पड़ने के लिए भी तैयार हैं।
एक्स हसबैंड का सरनेम क्यों लगाती हैं पीलू?
जब पीलू विद्यार्थी से पूछा गया कि वह अब भी विद्यार्थी सरनेम क्यों लगाती हैं तो उन्होने जवाब में कहा – ‘हमारे देश में सरनेम बदलना आसान काम नहीं है। आधार कार्ड का पता बदलवाने में ही इतना परेशान हो चुकी हूं, दोबारा सरनेम बदलना तो आसान नहीं होगा। वैसे भी इस (विद्यार्थी) सरनेम के साथ मेरी एक कहानी जुड़ी है और इसे बदलने को लेकर कोई मजबूरी भी नहीं है। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है और ना ही आशीष को, इसलिए यही सरनेम लगाती हूं।’
रूपाली बरुआ को लेकर कही ये बात
इस दौरान पीलू विद्यार्थी ने आशीष की दूसरी पत्नी रूपाली के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- ‘रूपाली अभी भी अपना नाम बरुआ ही लिखती हैं, मैं विद्यार्थी लिखती हूं। इसमें हम में से किसी को कोई समस्या नहीं है। रूपाली भी बहुत सरल स्वभाव की हैं। आजकल की कई शादियां सिर्फ दिखावे के लिए की जाती हैं। मैंने और आशीष ने सोच-समझकर अलग होने का फैसला लिया था, क्योंकि हम दोनों अलग-अलग किस्म के इंसान हैं। आशीष को अब कोई मिल चुका है, जो उनके लिए सही है। मैं उनके लिए खुश हूं और अपनी जिंदगी में भी आगे बढ़ चुकी हैं।’
फिर प्यार के लिए तैयार हैं पीलू
पीलू से जब पूछा गया कि क्या वह फिर से प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं? तो उन्होंने जवाब में कहा- ‘मैं उस रिश्ते से पूरी तरह से आगे बढ़ चुकी हूं। मुझे अपनी जिंदगी में किसी चीज की कमी महसूस नहीं होती, लेकिन कभी-कभी पार्टनर की कमी जरूर खलती है। लेकिन, फिलहाल मेरा दूसरी शादी का कोई प्लान नहीं है। हां, प्यार के लिए मेरा दिल खुला है, लेकिन शादी को लेकर कोई इरादा नहीं है।’
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited