
अक्षय कुमार
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। अब डिजिटल स्क्रीन सिर्फ नए कलाकारों की पहचान नहीं, बल्कि बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों का नया ठिकाना बन चुकी है। बॉबी देओल की दमदार वापसी से लेकर शाहिद कपूर, अजय देवगन और सनी देओल जैसे सुपरस्टार्स तक, आज हर बड़ा नाम फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी की दुनिया में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है। खास बात यह है कि अब सितारे सिर्फ डिजिटल फिल्मों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि 7–8 एपिसोड की वेब सीरीज में भी पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है अक्षय कुमार। ओटीटी पर उनकी कई फिल्में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन अब दर्शक जिस चीज का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार सच होने जा रहा है। दरअसल खिलाड़ी कुमार की पहली वेब सीरीज, जो पिछले 7 सालों से अटकी हुई थी, अब एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
7 साल पहले हुई थी बड़ी घोषणा
जब डिजिटल प्लेटफॉर्म तेजी से पैर पसार रहा था और ओटीटी का क्रेज अपने शुरुआती दौर में था, तब अमेजन प्राइम वीडियो ने साल 2019 में अक्षय कुमार के साथ एक वेब सीरीज की घोषणा की थी। इस सीरीज का नाम था ‘द एंड’। इस ऐलान ने उस वक्त जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं, क्योंकि यह अक्षय कुमार की पहली वेब सीरीज होने वाली थी, लेकिन फिर दुनिया ने कोरोना महामारी का दौर देखा। ओटीटी प्लेटफॉर्म भले ही तेजी से बढ़े, लेकिन कई बड़े सितारों की वेब सीरीज उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं। अजय देवगन, रवीना टंडन जैसे कलाकारों के कुछ डिजिटल प्रोजेक्ट्स असफल साबित हुए। इसी दौरान अक्षय कुमार की ‘द एंड’ भी ठहराव का शिकार हो गई। धीरे-धीरे खबरें आने लगीं कि शायद इस सीरीज को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। फैंस को लगने लगा कि अक्षय कुमार की डिजिटल डेब्यू सीरीज अब कभी पूरी नहीं होगी।
यहां देखें वीडियो
शो बंद नहीं हुआ, बस नया रूप ले रहा है
हालांकि, इन अटकलों पर विराम लगाते हुए शो के निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने साफ किया कि ‘द एंड’ को कभी बंद नहीं किया गया। उनके मुताबिक, यह प्रोजेक्ट अब एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। विक्रम बताते हैं कि अमेजन प्राइम वीडियो भी इस बात से सहमत है कि शो की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम किया जा रहा है। उनका कहना है, ‘यह प्रोजेक्ट बिल्कुल बंद नहीं हुआ है। समय के साथ दर्शकों की पसंद बदलती रहती है, और हम उसी हिसाब से कहानी को ढाल रहे हैं। शो को नए विजन और नए ट्रीटमेंट के साथ तैयार किया जा रहा है, इसलिए इसमें थोड़ा समय लग रहा है।’
2026 में अक्षय कुमार का बड़ा गेम प्लान
पिछले कुछ साल अक्षय कुमार के लिए फिल्मों के लिहाज से खास अच्छे नहीं रहे, लेकिन 2026 उनके लिए एक नई शुरुआत लेकर आ रहा है। इस साल उनकी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ रिलीज होने वाली है, जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं। इसके साथ ही, माना जा रहा है कि अक्षय जल्द ही अपनी पहली वेब सीरीज की शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं अक्षय कुमार टीवी की दुनिया में भी वापसी के लिए तैयार हैं। उनका नया शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ 27 जनवरी 2026 से टीवी पर दस्तक देने वाला है।
ये भी पढ़ें: John Abraham को देख फैंस को लगा जोर का झटका, बदला रूप देख बार-बार मल रहे आंखें, कर रहे एक ही सवाल
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



