
जीनत अमान
70s की टॉप हीरोइन जीनत अमान का फिल्मी करियर जितना चमकदार था, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही दर्दभरी रही। पर्दे पर उन्होंने बोल्डनेस, आत्मविश्वास और ग्लैमर का नया दौर शुरू किया, लेकिन शादी के बाद उन्हें अपनी मन चाही खुशियां नहीं, बल्कि तकलीफें मिलीं। उन्होंने दो बार अपनी जिंदगी को मौका दिया, लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा लगी। पहले पति के साथ रिश्ते में लगातार तनाव और मारपीट ने उनकी जिंदगी को दुख के अंधेरे में धकेल दिया। फिल्मों में सफलता के शिखर पर रहने वाली जीनत अमान ने अपनी शादी में वो दर्द झेला, जिसके निशान उनकी यादों में आज भी ताजा हैं। बीते जमाने की ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान 19 नवंबर को अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं।
एक्ट्रेस की पति ने सरेआम की थी पिटाई
संजय खान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया कि 1980 में एक पार्टी में उन्होंने जीनत अमान की सरेआम पिटाई कर दी थी। यह बात उन्होंने अपनी बायोग्राफी ‘द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ’ में भी लिखी है। जीनत और संजय खान का अफेयर बी-टाउन में उस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा हैं। खबरें तो यहां तक थी कि दोनों ने फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। संजय खान ने खुद खुलासा किया कि वह शॉर्ट टेम्पर इंसान थे और यही वजह थी कि वे अक्सर जीनत के साथ मारपीट करते थे।
संजय खान ने पार्टी में जीनत का तोड़ दिया था जबड़ा
3 नवम्बर 1979 को मुंबई के होटल ताज में पार्टी के दौरान संजय खान ने जीनत की सबके सामने जमकर पिटाई कर दी थी। संजय ने गुस्से में एक्ट्रेस को इतना मारा था कि उनका जबड़ा टूट गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी जॉ लाइन तो ठीक हो गई, लेकिन दाहिनी आंख हमेशा के लिए खराब हो गई। हंगामा तो तब हुआ, जब दोनों के नाजायज रिश्ते के बारे में संजय खान की पत्नी जरीन को पता चला। इसके बाद जीनत और संजय का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।
तलाक से पहले पति की हो गई मौत
जीनत ने 11 अक्तूबर, 1985 में अभिनेता मजहर खान से शादी की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों में झगड़े होने लगे थे। इनके दो बेटे जहान और अजान हुए, लेकिन दोनों की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रहे थे। कुछ सालों बाद ही मजहर की किडनी में इन्फेक्शन हो गया था, जिस वजह से वे बीमार रहने लगे थे और आखिरकार 1998 में किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई। हालांकि, अपने पति से तलाक लेने के लिए अर्जी भी दे दी थी, लेकिन इसके पहले की मजहर खान दुनिया छोड़कर चले गए।
जीनत अमान का पाकिस्तानी क्रिकेटर संग जुड़ा नाम
इतना ही नहीं 70 के दशक में जीनत की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि वह हर फिल्मी मैगजीन के कवर पेज पर दिखाई देती थीं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान के साथ भी जीनत का नाम जोड़ा गया था। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात 1979 में हुई थी, जब पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आई थी। जीनत अमान ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा था कि इमरान घमंडी और रूखे स्वभाव के हैं।
ये भी पढे़ं-
‘बिग बॉस’ फेम शिव ठाकरे के घर में लगी भयंकर आग, जानें किस हाल में हैं एक्टर
वो सिंगर जिसने 90 के दशक की ‘आशिकी’ के गाने कर दिए अमर, आज भी चलता है इनके संगीत का सिक्का
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



