
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पिछले हफ्ते राजस्थान के जयपुर में संपन्न हुए IIFA Awards में कई सितारों ने शिरकत की। पुरस्कार समारोह के 25वें संस्करण की मेजबानी कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने की। समारोह में शाहरुख खान, करीना कपूर और नोरा फतेही ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से अवॉर्ड नाइट में चार चांद लगा दिए। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईफा अवार्ड 2025 के 25 साल पूरे होने पर सिनेमा से जुड़े लोगों को बधाई देने के लिए एक स्पेशल संदेश लिखा है और आने वाले संस्करणों के बारे में भी बात की। साथ ही अवार्ड शो के सफलता कि कामना की है।
IIFA की सिल्वर जुबली पर नरेंद्र मोदी का संदेश
IIFA के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किए गए पत्र को शेयर किया। इसमें लिखा था, ‘मुझे अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कारों के 25वें संस्करण के बारे में जानकर खुशी हुई। ढाई दशक का यह सफर उन सभी लोगों की मेहनत को दर्शाता है जिन्होंने IIFA को वास्तव में यादगार बनाया है- निर्माता, निर्देशक, कलाकार, संगीतकार, तकनीशियन और सिनेमा से जुड़े हर इंसान ने इस अवार्ड शो को बेहतरीन बनाया है।’ नोट में आगे लिखा है, ‘IIFA जैसे मंच यह सुनिश्चित करते हैं कि इस तरह की सिनेमाई प्रतिभा का जश्न मनाया जाए और उन्हें आगे बढ़ाया जाए। IIFA का यह 25वां संस्करण एक बड़ी सफलता है। यह विकास और उपलब्धि के अगले 25 वर्षों के लिए प्रेरणा है।’
टीवी पर कब टेलीकास्ट होगा IIFA 2025
इस साल जयपुर में 8 और 9 मार्च को डिजिटल फिल्म अवॉर्ड्स और थिएट्रिकल रिलीज के लिए दो समारोह होस्ट किए गए। ‘लापता लेडीज’ ने 10 अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार जीते। यह अवॉर्ड शो 16 मार्च, रविवार को जी टीवी पर देखा जा सकता है। यह रात 8 बजे प्रसारित होगा। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहे। बता दें कि अवॉर्ड की शुरुआत करण जौहर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भेजे गए संदेश को पढ़कर की।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited