
आमिर खान।
आमिर खान को बॉलीवुड में उनकी परफेक्शनिस्ट छवि के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके करियर की कुछ फिल्में ऐसी भी रही हैं जो विदेशी फिल्मों या कहानियों से प्रेरित या कथित रूप से कॉपी कही गई हैं। हाल ही में एक्टर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार सुर्खियों में आने की वजह उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर है’। फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, लोग इसकी आलोचना करने में लगे हुए हैं। लोगों का कहना है कि इस ट्रेलर का हर एक सीन फ्रेम बाई फ्रेम कॉपी किया गया है। ‘सितारे जमीन पर‘ और ‘चैम्पियंस’ की कहानियां वाकई में मिलती-जुलती हैं। दोनों ही फिल्मों में एक बास्केटबॉल कोच की कहानी है जिसे खास जरूरतों वाले खिलाड़ियों की टीम को ट्रेन करने की जिम्मेदारी मिलती है। बता दें, ‘चैम्पियंस’ भी स्पेनिश फिल्म Campeones की रीमेक थी। नीचे आमिर की कुछ चर्चित फिल्मों की लिस्ट है, जो कहीं न कहीं ये प्रेरणा लेकर बनाई गई हैं।
गजनी (2008)
कहां से कॉपी किया गया प्लॉट: क्रिस्टोफर नोलन की मेमेंटो (2000)
फिल्म का मुख्य प्लॉट (शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस वाला किरदार और बदला लेने की कहानी) काफी हद तक ‘मेमेंटो’ से प्रेरित था, लेकिन इसे अधिक कमर्शियल और इमोशनल स्टाइल में भारतीय दर्शकों के लिए ढाला गया।
मन (1999)
कहां से कॉपी किया गया प्लॉट: एन अफेयर टू रिमेंबर (1957)
पूरी कहानी दो लोगों की है जो एक क्रूज पर मिलते हैं, प्यार में पड़ते हैं और मिलने का वादा करते हैं — एकदम An Affair to Remember जैसी।
दिल है कि मानता नहीं (1991)
कहां से कॉपी किया गया प्लॉट: इट हैपेंड वन नाइट (1934)
भागी हुई लड़की और एक पत्रकार की कहानी जो साथ सफर करते हैं — लगभग पूरी फिल्म हॉलीवुड क्लासिक से उठाई गई है। आमिर खान और पूजा भट्ट की ये फिल्म एक बड़ी हिट थी।
जो जीता वही सिकंदर (1992)
कहां से कॉपी किया गया प्लॉट: ब्रेकिंग अवे (1979)
कॉलेज स्पोर्ट्स और साइकिल रेसिंग की थीम इस हॉलीवुड फिल्म से मिलती है, हालांकि “जो जीता…” में भारतीय भावनाएं और पारिवारिक ड्रामा भी जोड़ा गया।
फना (2006)
कहां से कॉपी किया गया प्लॉट: आइज ऑप द निडल (1981)
इसमें एक महिला को उस आदमी से प्यार हो जाता है जो बाद में एक खतरनाक जासूस साबित होता है — यह प्लॉट कई लोगों को ‘Eye of the Needle’ की याद दिलाता है।
तारे जमीन पर (2007)
कहां से कॉपी किया गया प्लॉट: एवरी चाइल्ड इस स्पेशल, हॉलमार्क्स फ्रंट ऑफ द क्लास
हालांकि फिल्म काफी ओरिजिनल मानी जाती है, कुछ लोगों का मानना है कि इसका आइडिया इंटरनेशनल डॉक्युमेंट्रीज़ और टेलीफिल्म्स से लिया गया है। लेकिन आमिर की ट्रीटमेंट और निर्देशन इसे खास बनाते हैं।
थ्री इडियट्स (2009)
कहां से कॉपी किया गया प्लॉट: चेतन भगत का उपन्यास फाइन प्वाइंट समवन
फिल्म चेतन भगत की किताब पर आधारित थी, लेकिन स्क्रिप्ट में काफी बदलाव किए गए थे। लेखक और फिल्म निर्माताओं के बीच क्रेडिट को लेकर विवाद भी हुआ था। चेतन भगत को इस फिल्म का श्रेय नहीं दिया गया था।
गुलाम (1998)
कहां से कॉपी किया गया प्लॉट: ऑन द वॉटरफ्रंट (1954)
गुलाम एक रोमांचक बॉलीवुड एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो आमिर खान की बेहतरीन परफॉर्मेंस और दमदार संगीत के लिए जानी जाती है (खासकर “आती क्या खंडाला”)। हालांकि इसकी कहानी ऑन द वॉटरफ्रंटसे प्रेरित थी, लेकिन विक्रम भट्ट ने इसे भारतीय सामाजिक ढांचे और इमोशनल गहराई के साथ ढालकर एक यादगार फिल्म बना दिया।
अकेले हम अकेले तुम (1995)
कहां से कॉपी किया गया प्लॉट: करामर वर्से करामर (1979)
‘अकेले हम अकेले तुम’ को स्पष्ट रूप से ‘Kramer vs. Kramer’ का भारतीय रूपांतरण कहा जा सकता है। दोनों फिल्मों में तलाक के बाद बच्चे की कस्टडी को लेकर माता-पिता के संघर्ष को दिखाया गया है। हालांकि ‘अकेले हम…’ में बॉलीवुड तड़का है।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018)
कहां से कॉपी किया गया प्लॉट: कैप्टन जैक स्पैरो (पायरेट्स ऑफ द करेबियन)
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (2018) को रिलीज के समय काफी आलोचना झेलनी पड़ी, खासकर इसलिए क्योंकि फिल्म में आमिर खान का किरदार ‘फिरंगी मल्लाह’ को बहुत हद तक ‘कैप्टन जैक स्पैरो’ (Pirates of the Caribbean) से कॉपी बताया गया था। भले ही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित थी, लेकिन आमिर खान का किरदार अपनी बॉडी लैंग्वेज, लहजे, कॉस्ट्यूम और हरकतों के कारण पूरी तरह से “जैक स्पैरो” की छवि से मेल खाता है। यही वजह है कि इस फिल्म को मौलिकता की कमी और हॉलीवुड की कॉपी करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा।
लाल सिंह चड्ढा (2022)
कहां से कॉपी किया गया प्लॉट: फॉरेस्ट गंप
‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) फिल्म को सीधे तौर पर हॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म फॉरेस्ट गंप का अधिकारिक हिंदी रीमेक कहा जाता है। यह फिल्म अतुल कुलकर्णी ने बनाई थी। इस अडेप्टेशन में आमिर खान लीड रोल में थे। यही वजह रही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited