
कुली में स्मगलर की भूमिका में नजर आएंगे रजनीकांत।
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देश के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में, पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म कुली को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह एक स्मगलर की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब वह इस तरह की भूमिका में नजर आएंगे, इससे पहले भी वह तस्कर की भूमिका निभा चुके हैं। इन भूमिकाओं में उनकी डायलॉग और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस दर्शकों के पसंदीदा बन गए हैं।
इन फिल्मों से हासिल किया स्टारडम
रजनीकांत ने ‘एंथिरन’, ‘शिवाजी’, ‘बाशा’, ‘कबाली’, ‘जेलर’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 2000 और 2016 में पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। कुली की रिलीज से पहले आइए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जहां उन्होंने पर्दे पर तस्कर की भूमिका निभाई है।
‘थी’ में राजा बनकर दिखाया जलवा
2009 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘थी’ में रजनीकांत, सुमन, सोवर जनाली, श्रीप्रिया, शुभा, मेजर सुंदरराजन, थेंगई श्रीनिवासन और एसए अशोकन मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म में रजनीकांत ने राजशेखर ‘राजा’ का किरदार निभाया था। वह पहले बूट पॉलिश करता था और बाद में एक तस्कर और अंडरवर्ल्ड का एक प्रमुख व्यक्ति बन गया। इस एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म की IMDb रेटिंग 6.6 है।
बिल्ला में भी बने कुख्यात तस्कर
1980 की फ़िल्म ‘बिल्ला’ में रजनीकांत ने मद्रास से सक्रिय एक कुख्यात गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। आर कृष्णमूर्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत, श्रीप्रिया, मेजर सुंदरराजन, के बालाजी, एसए अशोकन, आरएस मनोहर और अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में थे। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पर आधारित है जो माफिया गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए खुद को माफिया डॉन बताता है। आलोचकों ने इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.5 स्टार दिए हैं।
अब कुली के साथ बॉक्स ऑफिस पर छाने को तैयार
सुपरस्टार रजनीकांत अगली बार लोकेश कनगराज निर्देशित ‘कुली’ में नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज और अन्य कलाकारों के साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म में, वह एक पूर्व सोने के तस्कर देवा की भूमिका निभाएंगे। जिन्हें नहीं पता, उनकी कहानी रजनीकांत के नेतृत्व वाले एक माफिया गिरोह पर आधारित है। यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited