
जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन और रजनीकांत।
इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से ठीक एक दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्मों की टक्कर देखने को मिलेगी। एक ओर है यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली पेशकश ‘वॉर 2’ जो 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है। वहीं दूसरी ओर है तमिल सिनेमा के दिग्गज लोकेश कनगराज की निर्देशित और सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत ‘कुली’, जो एक नई स्टैंडअलोन क्राइम थ्रिलर फिल्म है। दोनों ही फिल्मों की टक्कर में किसकी जीत होगी, इस पर लोगों की नजरें अभी से टिकी हुई हैं। सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही दोनों की रेस शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के साथ ही ये साफ होने लगा है कि कौन तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। चलिए इन आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कब रिलीज हो रही वॉर 2 और कुली?
इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और रिलीज से पहले जो शुरुआती आंकड़े सामने आ रहे हैं, उनमें रजनीकांत की ‘कुली’ ने ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से बाजी मार ली है। हालांकि अभी रिलीज में तीन दिन बाकी हैं और हालात पलट सकते हैं, मगर फिलहाल ‘कुली’ दर्शकों के बीच ज्यादा उत्साह जगा रही है। दोनों ही फिल्में 14 अगस्त रिलीज होने जा रही है। ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग 10 अगस्त रविवार से शुरू हुई, जबकि ‘कुली’ की बुकिंग इससे दो दिन पहले 8 अगस्त की शाम से सीमित स्क्रीनों पर शुरू हो चुकी थी।
वॉर 2 और कुली के अब तक बिके कितने टिकट?
सोमवार दोपहर तक ‘वॉर 2’ के लिए हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में 6978 शो की प्री-बुकिंग हो चुकी थी। वहीं ‘कुली’ के लिए तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषा में 6111 शोज के लिए एडवांस बुकिंग जारी थी। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार दोपहर तक ‘वॉर 2’ के लिए कुल 67886 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी, जिससे लगभग 2.40 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई। इनमें से हिंदी वर्जन से सबसे ज़्यादा 2.20 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जिसमें 2D, IMAX और 4DX फॉर्मेट शामिल हैं। तमिल भाषा से 5.53 लाख और तेलुगू भाषा से 14.62 लाख रुपये का बिजनेस हुआ है।
‘वॉर 2’ इन फिल्मों से पीछे
अगर तुलना करें यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्मों से तो ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग अब तक काफी पीछे चल रही है। 2019 की ‘वॉर’ ने रिलीज से पहले ही 32.50 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी। ‘पठान’ ने 32.01 करोड़ रुपये और ‘टाइगर 3’ ने 22.97 करोड़ रुपये की प्री-बुकिंग की थी। यहां तक कि हाल ही में रिलीज हुई यशराज की फिल्म ‘सैयारा’ ने भी 9.39 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग दर्ज की थी। इसके मुकाबले ‘वॉर 2’ का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक कहा जा सकता है।
कैसा है ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ का आगाज?
वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में जबरदस्त शुरुआत की है। सोमवार सुबह तक इस फिल्म के लिए 716 949 टिकट बिक चुके थे, जिससे 14.80 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है। इस आंकड़े में सबसे बड़ा हिस्सा तमिल वर्जन से आया है, जिसने अकेले 14.39 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके अलावा हिंदी भाषा में 29.25 लाख, तेलुगू में 10.41 लाख और कन्नड़ में 1.07 लाख रुपये का बिजनेस हुआ है। दोनों ही फिल्में पैन इंडिया ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। ‘वॉर 2’ में पहली बार तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं, जो इस सीक्वल में ऋतिक रोशन के साथ टकराएंगे। वहीं कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसका बजट लगभग 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
दूसरी तरफ ‘कुली’ सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है और इसका बजट लगभग 375 करोड़ रुपये है। यह फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत के करियर की 171वीं फिल्म है और इसके साथ ही वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल भी पूरे कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ नागार्जुन और श्रुति हासन जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।
वॉर या कुली कौन जीतेगा यह मुकाबला?
रिलीज से पहले के आंकड़े देखते हुए फिलहाल ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ पर बढ़त बना ली है। एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासकर तमिल बेल्ट में रजनीकांत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हालांकि ‘वॉर 2’ के पास भी बड़े नाम और मजबूत ब्रांड वैल्यू है और अंतिम तीन दिनों में इसकी बुकिंग रफ्तार पकड़ सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जब दोनों फिल्में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में टकराएंगी, तब दर्शक किसे अपना प्यार देंगे और कौन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जीत का परचम लहराएगी।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited