
मैक मोहन की बेटियां विनती और मंजरी।
‘अरे ओ सांबा, कितने आदमी थे?’ इस डायलॉग को सुनते ही हर किसी के जेहन में फिल्म ‘शोले‘ और गब्बर सिंह के साथ खड़े सांबा की तस्वीर उभर आती है। सांबा का किरदार निभाने वाले अभिनेता मैक मोहन ने अपने दमदार अभिनय से फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई थी। लेकिन आज हम उनकी फिल्मों की नहीं, बल्कि उनकी बेटियों की बात करेंगे, जो न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि टैलेंट में भी किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं। मैक मोहन तो हमेशा ही फिल्में में चोर-डाकू के रोल में नजर आते रहे, लेकिन उनकी दोनों बेटियां उनसे काफी आगे निकल चुकी हैं और शानदार काम से लोगों का दिल जीत रही हैं।
मैक मोहन थे तीन बच्चों के पिता
मैक मोहन की शादी मिन्नी नाम की महिला से हुई थी, जिनसे उन्हें तीन संतानें हुई और दो बेटियां और एक बेटा। बेटियों का नाम है मंजरी मकिजानी और विनती मकिजानी, जबकि बेटे का नाम है विक्रांत है। मंजरी और विनती दोनों ही अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई हैं, लेकिन कैमरे के सामने नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे रहकर अपनी रचनात्मकता से सबका दिल जीत रही हैं। दोनों किस तरह का काम करती हैं और किस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं, ये आपको बताते हैं।
यहां देखें पोस्ट
इंटरनेशनल फिल्ममेकर हैं मंजरी मकिजानी
मैक मोहन की बड़ी बेटी मंजरी मकिजानी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने ‘द लास्ट मार्बल’ (2012) और ‘द कॉर्नर टेबल’ (2014) जैसी शॉर्ट फिल्मों से पहचान बनाई। हॉलीवुड में भी मंजरी का प्रभावशाली करियर रहा है। वह ‘डनकर्क’, ‘द डार्क नाइट राइसेस’, ‘वंडर वुमन’, और ‘मिशन इम्पॉसिबल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सहायक निर्माता के तौर पर काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड में भी उन्होंने ‘सात खून माफ’ और ‘वेक अप सिड’ जैसी चर्चित फिल्मों के निर्माण में सहयोग किया। मंजरी की शादी Emmanuel Pappas से हुई है और वह अमेरिका में ही रहती हैं। भारत में वह कम समय बिताती हैं, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़ी हैं।
यहां देखें पोस्ट
अभिनेत्री और निर्माता है छोटी बेटी विनती मकिजानी
विनती मकिजानी भी फिल्म निर्माण में सक्रिय हैं और साथ ही अभिनेत्री के रूप में भी पहचान रखती हैं। वह शाहरुख खान की ‘माई नेम इज खान’, ‘स्केट बस्ती’ और ‘स्केटर गर्ल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर Mac Productions नाम से एक प्रोडक्शन हाउस बनाया है, जो उनके पिता मैक मोहन के सपनों को आगे बढ़ा रहा है। इसके अलावा विनती ने 2016 में द मैक स्टेज नाम की एक थिएटर कंपनी की भी स्थापना की, जो थिएटर और परफॉर्मिंग आर्ट्स को प्रमोट करती है।
यहां देखें पोस्ट
‘डेजर्ट डॉल्फिन’ से मिली पहचान
दोनों बहनों ने ‘डेजर्ट डॉल्फिन’ नाम की एक फिल्म भी बनाई, जिसमें राजस्थान की एक लड़की की कहानी दिखाई गई जो स्केटर बनने का सपना देखती है। यह फिल्म लड़कियों की आजादी और आत्मनिर्भरता की कहानी को बेहद खूबसूरती से बयां करती है और इसे काफी सराहना मिली थी। मैक मोहन की ये दोनों बेटियां आज अपने पिता की विरासत को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही हैं। दोनों खूबसूरती के साथ टैलेंट का बेहतरीन मेल हैं।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited