
अमिताभ बच्चन।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजव होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन को पहले की तरह ही जोशिले अंदाज में देखा जा सकता है, लेकिन हाल ही में एक्टर ने परेशान करने वाला पोस्ट किया है, जिससे उनके फैंस हैरान हैं। उन्होंने बताया कि वो किस दौर से गुजर रहे हैं और वो नहीं चाहते कि इससे किसी को भी गुजरना पड़े। अमिताभ बच्चन ने अपने दर्द को जाहिर करते गुए लबा ब्लॉग लिखा, जिसमें उन्होंने दिल के हर भाव को उड़ेल दिया है। इसनें उन्होंने उम्र के साथ आ रही शारीरिक चुनौतियों को लेकर एक भावुक बातें कही हैं।
अमिताभ हो रहे इस बात से परेशान
82 वर्षीय अभिनेता ने उन छोटे-छोटे कामों के बारे में बात की जो पहले बेहद सहज लगते थे, लेकिन अब उन्हें सावधानी और सोच-समझकर करना पड़ता है। उन्होंने लिखा, ‘ये चौंकाने वाला है कि वो आम काम, जिन्हें पहले बिना सोचे समझे किया जाता था, अब करने से पहले दिमाग को विचार करना पड़ता है। जैसे कि ट्राउजर पहनना… डॉक्टर अब सलाह देते हैं, ‘कृपया बैठकर पहनिए, खड़े-खड़े पहनने की कोशिश मत कीजिए, गिर सकते हैं।’ और मैं मन ही मन मुस्कुराता हूं…जब तक सचमुच एक दिन गिरने से पहले मुझे एहसास नहीं हो जाता कि वो सही कह रहे थे।’
यहां देखें पोस्ट
घर में करना पड़ा है ये बदलाव
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके घर जलसा में अब जगह-जगह हैंडलबार लगाए गए हैं ताकि चलने-फिरने में सहारा मिल सके। उन्होंने आगे कहा, ‘अब तो साधारण सी चीजें, जैसे कि जमीन पर गिरा कागज उठाना भी मुश्किल लगता है। शरीर को पहले सहारा देना पड़ता है, ताकि संतुलन बना रहे। हां, कभी ये सब मजाक लग सकता है, लेकिन सच यही है… और मैं कामना करता हूं कि आप में से किसी को ये सब कभी न झेलना पड़े। लेकिन… एक दिन ये सबके साथ होगा।’ अमिताभ ने उम्र की तुलना स्पीड ब्रेकर से की, जो जीवन की रफ्तार को धीरे-धीरे रोक देता है। उन्होंने लिखा, ‘हम जिस दिन इस दुनिया में आते हैं, उसी दिन से हमारे शरीर में गिरावट शुरू हो जाती है। यह दुखद है, लेकिन यथार्थ भी। युवा अवस्था में हम जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं, पर उम्र बढ़ते ही शरीर ब्रेक लगाने लगता है, चेतावनी देता है कि अब धीरे चलो। यह दर्शन गहराई से छूता है और अंत में हम सभी को इससे गुजरना पड़ता है।’
एक्टर ने बदली अपनी दिनचर्या
अपने स्वास्थ्य को लेकर अमिताभ बच्चन ने बताया कि अब उनकी दिनचर्या में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने लिखा, ‘जल्दी भोजन और जल्दी सोना अब एक आदत बन गई है। ये सिर्फ एक कहावत नहीं, सच में असर करता है।’ उन्होंने कहा कि अब पूरा दिन दवाओं और जरूरी कामों की समयसारणी से नियंत्रित होता है। प्राणायाम, हल्का योग, और जिम में हल्की एक्सरसाइज उनके जीवन का हिस्सा हैं, ताकि संतुलन बना रहे और शरीर की सक्रियता बनी रहे। इसी कड़ी मे एक्टर ने आगे कहा, ‘कुछ चीजे जो पहले सहज लगती थीं, जैसे सीढ़ियां चढ़ना, कपड़े पहनना, बटन लगाना, अब वे भी थका देने वाले काम लगते हैं। ऐसा नहीं है कि जो कुछ पहले किया गया हो, वो अब फिर से आसानी से हो पाएगा… नहीं, ऐसा नहीं है… नहीं बेबी।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited