
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के सुपरस्टार कहे जाते हैं, जिन्हें किंग कोहली के नाम से जाना जाता है जो हमेशा खबरों में बने रहते हैं। हालांकि, वे अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को लेकर अब जेमिमा रोड्रिग्स ने नया खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के एक कैफे से विराट-अनुष्का को बाहर जाने के लिए कहा गया। साथ ही इसके पीछे की वजह भी बताई है।
जब विराट ने जेमिमा और स्मृति को बताया स्टार
यह खबर तब सामने आई जब भारतीय महिला क्रिकेट स्टार जेमिमा रोड्रिग्स ने मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र किया। रोड्रिग्स ने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम की साथी स्मृति मंधाना ने किंग कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ एक होटल कैफे में लंबी और दिलचस्प बातचीत की, जहां दोनों टीमें ठहरी हुई थीं। चर्चा क्रिकेट से शुरू हुई, जहां विराट ने युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट किया। जेमिमा ने याद करते हुए कहा, ‘उन्होंने स्मृति और मुझसे कहा, ‘तुम दोनों में महिला क्रिकेट को बदलने की ताकत है और मैं इसे होते हुए देख सकता हूं तूम स्टार हो।’
विराट-अनुष्का को कैफे से क्यों किया गया था बाहर
भारतीय महिला खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने बताया कि कैसे विराट-अनुष्का से लगभग चार घंटे तक बात करने बाद उन्हें न्यूजीलैंड में मौजूद कैफे से बाहर जाने को कहा गया। दरअसल, उनकी टीम की साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना विराट से बल्लेबाजी से जुड़ी टिप्स लेना चाहती थी। जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा, ‘हमारी बातचीत लगभग चार घंटे की चर्चा में बदल गई, जिसमें खेल से परे कई विषयों पर चर्चा हुई। ऐसा लगा जैसे कुछ पुराने दोस्त मिल रहे हों और बातें कर रहे हों।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी बातचीत तब बंद हो गई जब कैफे के स्टाफ ने हमें बाहर निकाल दिया क्योंकि हमारी बातें ही बंद नहीं हो रही थी।’
विराट-अनुष्का इन दिनों कहां है?
लंदन शिफ्ट होने के बाद से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने बच्चों के साथ जिंदगी बीत रहे हैं। कपल ने लगभग चार साल तक डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited