
अक्षय कुमार और रजत शर्मा
Aap Ki Adalat: अपनी फिटनेस और फिल्मों के जरिए दुनिया भर के फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले अक्षय कुमार ने किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इंडिया टीवी के खास शो ‘आप की अदालत’ में उन्होंने खुलासा किया कि वो पार्टियों में क्यों नहीं जाते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एक गिलास वाइन पीने के बाद वह कैसी हरकत करने लगाते हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने पूरे शो के दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए।
अक्षय कुमार पार्टियों में क्यों नहीं जाते?
अपने करियर के दौरान एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार एक्टिंग और एक्शन सीन्स से फैंस को इंप्रेस किया। उनकी आज बॉलीवुड के टॉप हीरो में गिनती की जाती है। 90 के दशक में सुपरहिट एक्शन फिल्मों से अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपनी नई पहचान बनाई और आज वह कई जॉनर की फिल्में कर चुके हैं जो लोगों को बहुत पसंद आती है। वह बॉलीवुड के इकलौते सुपरस्टार हैं जो पार्टियों में जाना पसंद नहीं करते। अक्षय कुमार ने रजत शर्मा को बताया कि वह पार्टियों में क्यों नहीं जाते? क्या अक्षय Wine के एक glass में out हो जाते हैं? आप की अदालत में इस सब सवालों का सुपरस्टार ने दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे जल्दी सोना होता है और पार्टियां देर रात में होती है तो बस इसलिए मैं नहीं जाता हूं। लेकिन, ऐसा नहीं है कि मैं नहीं जाना चाहता हूं।’
नशे की हालत में क्या करते हैं अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार ने रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में खुलासा किया कि वह ड्रिंक क्यों नहीं करते हैं, जब उनसे पूछा गया कि हमने सुना है कि आप सिर्फ एक गिलास वाइन पीकर ही आउट हो जाते हैं। तो एक्टर ने कहा कि, ‘हां एक बार मैंने थोड़ी सी वाइन पी ली थी तो मैं अपनी औकात पर आ गया। मैं सीधा किचन में गया और वहां खाना बनाना लगा। इसलिए मैं थोड़ा बचता हूं।’ अक्षय की ये बात सुनकर हर कोई हंसी से लोटपोट हो जाता है।
सर- ड्रिंक नहीं करते आप?
अक्षय कुमार- नहीं मैं नहीं करता।
सर- सलमान को आप एक दिन कह रहे थे कि अगर एक गिलास वाइन पी लूं तो मैं आउट हो जाता हूं।
अक्षय कुमार- हां, मैं। मुझे याद है मैंने 10 th एनिवर्सरी थी मेरे, मेरी और मेरी वाइफ की एंड। तब मैं इतनी सी वाइन पी ली थी मैंने। एंड मैं अपनी औकात पर आ गया था। मैं मैं I स्टार्टेड कुकिंग। यू विल नॉट बिलीव आई स्टार्टेड कुकिंग। मैं किचन में चला गया। खाना बनाने लग गया।
सर- अब तो मैंने सुना है जब आप शूटिंग पर जाते हैं तो आपका किचन आपके साथ जाता है।
अक्षय कुमार- बाहर से खाना जो आता है, मुझे नहीं अच्छा लगता। अब भगवान ने जब पैसे दिए हैं तो क्यों ना मैं अपनी सेहत का ध्यान रखो। मैं अपनी खुद की छोटा सा किचन बना के रखा हुआ है मैंने और एक शेफ है जो साथ में मेरे चलता है और मैं खाना वही बनाकर दे देती और वही खा लेता हूं। दाल, चावल, खिचड़ी ये सब जो है मैं खाकर।
ये भी पढ़ें-
Aap Ki Adalat: 7वीं फेल थे अक्षय कुमार, क्यों नहीं लगता था पढ़ाई में मन? सुपरस्टार ने बताई वजह
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited