
काजोल
बॉलीवुड में जब बेहतरीन प्रतिभा की बात होती है तो हमेशा उसी परिवार की बात होती हैं, जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी उम्दा कलाकार दिए हैं जो आज भी याद किए जाते हैं। हम उसी मशहूर फिल्मी परिवार की बात कर रहे जो भले ही साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं, लेकिन जब बात सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने की होती है तो इस फैमिली के बेमिसाल कलाकार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देते हैं। कपूर, खान या बच्चन परिवार नहीं, बॉलीवुड में इस खानदान ने एक से बढ़कर एक स्टार दिए हैं, जिसमें से कुछ एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी अपना नाम कमा चुके हैं।
रानी-काजोल के परिवार का सिनेमा पर राज
अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के परिवार के इतिहास पर गौर करें तो आपको पता चलेगा कि उनका इतिहास किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उनके परिवार में कई अभिनेता, फिल्म निर्माता और कहानीकार हैं। काजोल, एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की चचेरी बहन हैं और दोनों को ही अभिनय और सिनेमा की विरासत मिली है। रानी और काजोल के परिवार के कई लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखाया है, जिसकी लिस्ट बहुत लंबी है। सबसे पहला नाम रतन बाई का है जो काजोल की परदादी थी। ऐसे समय में जब फिल्मों में महिलाओं का अभिनय करना एक अजीबोगरीब बात मानी जाती थी। ऐसे वक्त में रतन बाई ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। बाद में उन्होंने अपने परिवार के लिए एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने के लिए रास्ता बनाया। वहीं, काजोल की दादी की तरह शोभना समर्थ भी सिनेमा जगत से जुड़ी थीं। वह 1940 और 50 के दशक की एक मशहूर अभिनेत्री थीं, जिन्हें सीता के किरदार के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है।
काजोल के नाना-दादा का रहा जलवा
काजोल के नाना कुमार सेन एक फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा की कहानी कहने की शैली को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसी तरह काजोल के दादा शशधर मुखर्जी एक फिल्म निर्माता और फिल्मिस्तान स्टूडियो के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। उन्होंने 1940 और 50 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं।
मां तनुजा और मौसी नूतन थीं एक्ट्रेस
काजोल की मौसी और मां भी इस लिस्ट में शामिल हैं। शोभना समर्थ और कुमार सेन की बेटी नूतन, एक फेमस ए्ट्रेस हैं और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री थीं। उन्होंने सुनील दत्त और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ हिट फिल्में दीं और अपने दौर की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थीं। दूसरी तरफ काजोल की मां तनुजा, ‘प्रेम रोग’ और ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती थीं।
काजोल की बहन का फिल्मी करियर
शशधर के छह बच्चे थे, जिनमें से एक शोमू मुखर्जी थे, जिन्होंने तनुजा से शादी की। इस जोड़े की दो बेटियां थीं: काजोल और तनिषा। हालांकि, तनिषा का करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया, लेकिन काजोल 1990 के दशक से बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं और आज भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। काजोल ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन से शादी की।
नूतन का परिवार
तनुजा की बहन नूतन ने रजनीश बहल से शादी की। उनके बेटे मोहनीश बहल जो काजोल के चचेरे भाई हैं। उन्होंने भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाया और फिल्मों और टेलीविजन में अभिनेता के रूप में काम किया, अक्सर खलनायक की भूमिकाएं निभाईं। वहीं बात करें देव मुखर्जी के परिवार की तो शशधर मुखर्जी के एक और बेटे, देव मुखर्जी हैं जो एक निर्देशक थे। उनके बेटे अयान मुखर्जी भी एक निर्देशक हैं, जिन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘वेक अप सिड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह काजोल के चचेरे भाई हैं।
काजोल ही नहीं, रानी मुखर्जी भी हैं टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस
रानी मुखर्जी और काजोल भी एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करती हैं। काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी चचेरे भाई-बहन थे। काजोल की तरह रानी मुखर्जी भी एक बेहतरीन अभिनेत्री रही हैं, जिन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘मर्दानी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। रानी मुखर्जी ने मशहूर फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की है। इतना ही नहीं काजोल की चचेरी बहन शरबानी मुखर्जी भी बॉलीवुड और कुछ रीजनल फिल्मों में दिखाई दीं।
प्रनूतन बहल बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में करेंगी धमाका
5वीं पीढ़ी की बात करें तो मोहनीश बहल और एकता सोहिनी की बेटी प्रनूतन बहल ने 2019 में सलमान खान द्वारा निर्मित रोमांटिक ड्रामा ‘नोटबुक’ से हिंदी फिल्मों में अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद, उन्होंने ‘हेलमेट’ (2021) और ‘अमर प्रेम की प्रेम कहानी’ (2024) जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और 2025 में आने वाली फिल्म ‘कोको एंड नट’ से हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें-
प्लेन क्रैश में मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड विनर सॉन्ग राइटर की मौत, सामने आया वीडियो
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited