
नेहा शर्मा।
बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता हमेशा से गहरा रहा है। कभी फिल्मों में राजनीतिक कहानियां दिखाई जाती हैं, तो कभी राजनीति से जुड़े परिवारों के लोग फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाते हैं। कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने राजनीतिक विरासत को पीछे छोड़कर अपनी अलग पहचान बनाई। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं नेहा शर्मा, जिन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और अपने ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल के चलते दर्शकों के बीच खास जगह बना ली। उनकी अदाओं की दीवानगी के चलते ही सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइं है और लोग हुस्न की तारीफें करते नहीं थकते।
राजनीतिक घराने से बॉलीवुड तक
नेहा शर्मा का जन्म बिहार के भागलपुर में हुआ था। उनके पिता अजीत शर्मा एक अनुभवी नेता हैं और कई बार बिहार विधानसभा में भागलपुर सीट से विधायक रह चुके हैं। वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं और लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा चुके हैं। चुनाव प्रचार के दौरान नेहा अपने पिता के लिए प्रचार करती नजर आई थीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। नेहा की बहन आयशा शर्मा भी एक अभिनेत्री हैं और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म में नजर आ चुकी हैं, जबकि उनकी दूसरी बहन रितिका शर्मा लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
यहां देखें पोस्ट
फिल्मों में एंट्री और पहचान
नेहा शर्मा ने अभिनय की शुरुआत 2007 में तेलुगु फिल्म चिरुथा से की थी। इसके बाद 2009 में उन्होंने दूसरी तेलुगु फिल्म की और फिर 2010 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली हिंदी फिल्म थी क्रूक, जिसमें वह इमरान हाशमी के साथ नजर आईं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन नेहा की एक्टिंग और ग्लैमरस लुक ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा। वह फिल्म के गानों के जरिए भी काफी लोकप्रिय हुईं और कई फैन्स की नेशनल क्रश बन गईं।
16 साल का लंबा करियर
नेहा शर्मा पिछले 16 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें क्या सुपर कूल हैं हम, यमला पगला दीवाना 2, यंगिस्तान, तुम बिन 2, सोलो और तान्हाजी जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने मुख्य भूमिका में कोई बड़ी हिट नहीं दी, लेकिन तान्हाजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में वह सहायक भूमिका में नजर आईं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
स्टाइल आइकन और सोशल मीडिया सेंसेशन
नेहा को उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके ग्लैमर और फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। उन्होंने एनआईएफटी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है और यह बात उनके स्टाइल में साफ दिखाई देती है। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं। नेहा की तस्वीरें और रील्स अक्सर वायरल होती हैं। वह फिटनेस की शौकीन हैं और जिम में कड़ी मेहनत करती हैं। उन्हें अक्सर जिम, एयरपोर्ट और सलून के बाहर स्पॉट किया जाता है।
पर्सनल लाइफ की चर्चा
बीते दिनों नेहा की निजी जिंदगी भी चर्चा में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह क्रोएशिया के 33 वर्षीय प्रोफेशनल फुटबॉलर पीटर स्लिसकोविक को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार साथ डिनर और आउटिंग पर देखा गया है। वेकेशन पर भी दोनों साथ जाते नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: गांव से निकलकर क्रैक किया UPSC, IAS बन कर जागी हीरो बनने की चाहत, फिर रास नहीं आया ग्लैमर तो पकड़ी नई राह
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited