
बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स के बीच हुई हाथापाई
‘बिग बॉस 19’ के अपकमिंग नॉमिनेशन टास्क में घर के सभी कंटेस्टेंट के बीच खतरनाक महाभारत देखने को मिलने वाली है क्योंकि अमाल मलिक और अभिषेक बजाज में फिर एक बार लड़ाई देखने को मिलेगी। नॉमिनेशन टास्क में हुई लड़ाई के बाद घर के सभी सदस्यों के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों का कई बार एक-दूसरे से आमना सामना हो चुका है। अब एक बार फिर दोनों आमने-सामने होंगे और घर को युद्ध के मैदान में बदल देंगे। इतना ही नहीं मालती चाहर और मृदुल तिवारी के बीच भी बहसबाजी हुई। वहीं, दूसरी ओर गौरव खन्ना और बसीर अली में भी हाथापाई हो गई। सोशल मीडिया पर बिग बॉस सीजन 19 का ये नया प्रोमो तेजा से वायरल हो रहा है।
मालती चाहर-मृदुल तिवारी में छिड़ी जुबानी जंग
प्रोमो की शुरुआत बिग बॉस की आवाज से होती है, ‘नॉमिनेशन मैं आप सभी का स्वागत है। आज आप रास्ते से हटने के लिए लोगों को पानी पूरी खिलाएंगे।’ इसके बाद वीडियो में कई प्रतियोगियों को घर के अन्य सदस्यों द्वारा नामांकित किए जाने के संकेत के तौर पर भारतीय स्ट्रीट-फ़ूड का लुत्फ उठाते हुए दिखाया गया है। इसी दौरान कुनिका सदानंद कहती हैं, ‘अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो’, जिसके बाद मालती चाहर, मृदुल तिवारी से कहती हैं, ‘गंदा कर रहा है तू। तू इसे गंदा कर रहा है।’ जिस पर गुस्से में मृदुल जवाब देती है, ‘तू खुद ही गंदी है।’
नीलम को प्रणित ने मारे ताने
नीलम को नामांकित करने के अपने कारणों का हवाला देते हुए प्रणित मोरे कहते हैं, ‘कम से कम मैं चादर में जाकर चुगली नहीं करता।’ वहीं यह सुन नीलम का मुंह बन जाता है और वह उसे गुस्से से देखती है। इतना ही नहीं घर में तनाव तब बढ़ गया जब इस बहस ने लड़ाई का मोड़ ले लिया। बता दें कि कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘पानी पूरी टास्क के साथ नॉमिनेशन बन गया और भी चटपटा, देखते हैं कौन होता है नॉमिनेट! देखिए #बिगबॉस19 का नया एपिसोड हर रोज रात 9 बजे #JioHotstar पर और 10:30 बजे @colorstv पर।’
अमाल और अभिषेक में हुई महाभारत
तनाव तब और बढ़ जाता है जब अमाल, अभिषेक को पानी पूरी खिलाते हैं, लेकिन सिंगर का गुस्सा देख वह भड़क जाते हैं। अपने कारण बताते हुए अमाल कहते हैं, ‘घर का सारा गंदा खाता है ये भी खाए।’ जैसे ही वह उसे गुस्से में पानी पुरी खिलाता है और चिल्लाकर कहता है, ‘मारा नहीं।’ इस हरकत से अभिषेक नाराज हो जाते हैं और कहते हैं, ‘मुंह पर हाथ क्यों लगाया’ लड़ाई को रोकने के लिए बसीर अली बीच में आते हैं और कहते हैं, ‘धक्का क्या मार रहा है उसको। जाकर उधर बैठ बेवकूफ।’ यह सुन गौरव खन्ना भी बसीर अली से हाथापाई करने पर उतर आते हैं।
ये भी पढ़ें-
अनीत पड्डा ने कातिलाना वॉक से रैंप पर लगाई आग, लैक्मे फैशन वीक में छाईं ‘सैयारा’ की एक्ट्रेस
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited