
ये एक्ट्रेस डेब्यू फिल्म से बनी थी सुपरस्टार
हिंदी सिनेमा में कई नई एक्ट्रेस आई, जिनमें से गिनी-चुनी मशहूर हो गई और कुछ फिल्म इंडस्ट्री से छूमंतर हो गईं। लेकिन एक हसीना ऐसी भी थी, जिसने काफी कम उम्र में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और 32 साल पहले एक दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई थी। हालांकि, लोग उन्हें आज तक भूल नहीं पाए हैं। ऐसे ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती थी, जो दिखने में किसी अप्सरा से कम नहीं थी। इसलिए उन्हें बॉलीवुड की गुड़िया भी कहा जाता था। 25 फरवरी 1974 को जन्मीं दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल 1993 को संदिग्ध हालात में हुई थी। तीन साल में 20 फिल्में कर शोहरत कमाने वाली दिव्या अपने दौर की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक थी। वह हर मामले में श्रीदेवी को टक्कर देती थी।
श्रीदेवी को टक्कर देने वाली इस एक्ट्रेस की मौत बनी रहस्य
1990 के दशक में बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और मासूम चेहरे से दिव्या ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। दिव्या की मौत को 32 साल पूरे हो गए हैं। मुंबई पुलिस 1998 में ही मौत की जांच से जुड़ा केस बंद कर चुकी है। हालांकि, आज भी उनकी मौत रहस्य बनी हुई है। लेकिन, पुलिस ने यह मानकर केस खत्म कर दिया कि यह एक हादसा था। दिव्या किसी फिल्मी परिवार से नहीं थीं। उनके पिता ओमप्रकाश भारती बीमा कंपनी में अफसर थे और मां मीता भारती एक हाउस वाइफ है। दिव्या ने 9वीं क्लास तक ही पढ़ाई की और 14 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था।
शाहरुख खान ने इस एक्ट्रेस की फिल्म से किया था डेब्यू
गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने दिव्या को अपनी फिल्म ‘राधा का संगम’ के लिए साइन किया था। मगर किसी कारण दिव्या को फिल्म से बाहर निकल दिया और उनकी जगह जूही चावला को कास्ट किया। दिव्या ने तेलुगू फिल्म ‘बोब्बिली राजा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। फिल्म सुपरहिट रही और इसने दिव्या को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार बना दिया। इतना ही नहीं राजीव राय ने ‘विश्वात्मा’ में सनी देओल के साथ दिव्या को कास्ट किया था। इस फिल्म के बाद उनकी खूबसूरती की हर तरफ चर्चा होने लगी। 1992 में दिव्या का स्टारडम आसमान छू रहा था। शाहरुख खान ने दिव्या के साथ ही 1992 में ‘दीवाना’ फिल्म से डेब्यू किया। उस समय दिव्या महज 18 साल की थीं। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
मौत के बाद भी एक्ट्रेस का स्टारडम नहीं हुआ कम
फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद दिव्या भारती ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी कर सभी को चौंका दिया था। लेकिन, दोनों के बीच अनबन होने लगी। हैरानी की बात यह थी कि जिस रात उनकी मौत हुई, उस रात वह शराब के नशे में थीं। 5 अप्रैल 1993 को दिव्या चेन्नई से मुंबई के वर्सोवा स्थित घर लौटी थीं। इसके बाद फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला अपने पति डॉ श्याम लुल्ला के साथ दिव्या के घर पहुंची थीं। एक्ट्रेस की मौत के बाद खुलासा हुआ की दिव्या भारती की मौत अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरकर हो गई थी। नीता, श्याम और अमृता उन्हें लेकर कूपर अस्पताल ले गए, लेकिन दिव्या को नहीं बचाया जा सका। हालांकि, आज भी कुछ लोग इसे आत्महत्या बताते हैं और कुछ इसे साजिश का नाम दे रहे हैं। दिव्या की मौत के बाद तीन फिल्में ‘रंग’, ‘शतरंज’ और ‘थोलि मुद्धू’ रिलीज हुई, जिसमें रंग सुपरहिट रही थी।
दिव्या भारती की अधूरी फिल्में
लाडला, जिसमें श्रीदेवी ने जगह ली, तूफान, मोहरा, शत्रु, दिल का क्या कसूर, थप्पड़, कब हौगी सवेरा, मिलन, कहता है दिल, कोरा कागज, फिल्म टू, आंदोलन और विजयपथ शामिल हैं। धनवान में करिश्मा कपूर, कर्तव्य में जूही चावला और हलचल में काजोल को कास्ट किया गया, जबकि अंगरक्षक में पूजा भट्ट को लिया गया। कुछ फिल्में, जैसे कि कन्यादान और दो कदम उनके निधन के बाद ठंडे बस्ते में चली गईं।
ये भी पढ़ें-
प्रेग्नेंट भारती सिंह के आंखों से छलके आंसू, बेटे गोला को लगाया गले, इमोशनल वीडियो किया शेयर
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited