
सुलक्षणा पंडित।
फिल्म जगत की मशहूर गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का 6 नवंबर 2025 को निधन हो गया। वह 71 वर्ष की थीं। अपने समय में सुलक्षणा पंडित एक लोकप्रिय नाम थीं, लेकिन जीवन में आई कई व्यक्तिगत त्रासदियों के बाद वह धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूर होती चली गईं। उनके जीवन का एक भावनात्मक अध्याय था अभिनेता संजीव कुमार के प्रति उनका एकतरफा प्यार। सुलक्षणा पंडित ने संजीव कुमार से बेहद प्रेम किया था और उनसे शादी का प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन अभिनेता ने इसे स्वीकार नहीं किया। दिलचस्प बात यह है कि दोनों का निधन एक ही तारीख 6 नवंबर को हुआ, हालांकि कई सालों का अंतर जरूर रहा।
संजीव कुमार के प्रति सुलक्षणा का प्रेम
सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार ने 1975 की फिल्म उलझन में साथ काम किया था। इसी दौरान सुलक्षणा को उनसे प्यार हो गया और उन्होंने शादी का प्रस्ताव भी रखा। कहा जाता है कि संजीव कुमार ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह गंभीर हृदय रोग से पीड़ित हैं और उनके पास ज्यादा समय नहीं है। लेखक हनीफ जावेरी की किताब An Actors Actor: The Authorized Biography of Sanjeev Kumar में यह भी उल्लेख है कि अभिनेता का सुलक्षणा के साथ कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं था। कहा जाता है कि सुलक्षणा पंडित उन्हें मंदिर तक ले गईं ताकि दोनों शादी कर सकें, लेकिन संजीव कुमार ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए शादी से इनकार कर दिया।
यहां देखें पोस्ट
संजीव कुमार की मौत के बाद बदली जिंदगी
6 नवंबर 1985 को संजीव कुमार का निधन हो गया। इसके तुरंत बाद सुलक्षणा की मां के निधन ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया। इन घटनाओं के बाद सुलक्षणा मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद टूट गईं। आर्थिक तंगी और सेहत की समस्याओं के कारण उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बना ली। बाद में वह अपनी बहन विजयता पंडित और उनके पति, संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के साथ रहने लगीं। 2007 में उन्होंने वापसी की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
एक पुराने इंटरव्यू में बयां किया दर्द
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में सुलक्षणा पंडित ने कहा था, ‘मुझे न तो कोई फिल्म का ऑफर मिला, न ही गायन का काम। फिर संजीव कुमार का निधन हो गया। उसी समय मेरी मां भी चल बसीं। इन दोनों की मौत ने मुझे भीतर से तोड़ दिया। मेरी सेहत पर गहरा असर पड़ा और मैं लंबे समय तक मानसिक रूप से परेशान रही।’ बाद में उन्होंने अपने जीवन के प्रति सकारात्मक रुख अपनाया। उन्होंने कहा था, ‘अब मैं खुद को अकेला महसूस नहीं करती। मैं हमेशा से अपने परिवार की चाह रखती थी। मेरी बहन विजयता और उनके पति आदेश श्रीवास्तव ने मुझे बहुत सहारा दिया। अब उनके परिवार का हिस्सा बनकर अच्छा लगता है।’
करियर और योगदान
सुलक्षणा पंडित ने हेराफेरी, अपनापन, खानदान और वक्त की दीवार जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया। उन्होंने राजेश खन्ना, जीतेंद्र, विनोद खन्ना, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों के साथ काम किया। एक गायिका के रूप में उन्होंने 70 से अधिक फिल्मों में अपनी मधुर आवाज दी और हिंदी सिनेमा को कई सदाबहार गीतों का तोहफा दिया।
ये भी पढ़ें: सुलक्षणा पंडित की अंतिम विदाई की रुला देने वाली झलक आई सामने, अर्थी पर पड़ा था शव, रोता-बिलखता रहा परिवार
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



