
आमिर खान और रजत शर्मा।
नई दिल्ली, 14 जून: रजत शर्मा के शो आप की अदालत में अपने बच्चों, उनकी असुरक्षा की भावना और फिल्में छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए आमिर खान काफी भावुक हो गए। हालांकि इस फैसले को उन्होंने बाद में परिवार के समझाने पर वापस ले लिया।
जब रजत शर्मा ने पूछा कि उन्होंने फिल्में छोड़ने का फैसला क्यों किया, तो आमिर खान ने जवाब दिया, ‘हां, एक ऐसा वक्त आया था। मैं 18 बरस की उम्र से फिल्मों में हूं। असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में मैंने काम शुरू किया था। उसके चार साल बाद मैं एक्टर बना। 18 बरस की उम्र से ये जो मेरी जर्नी शुरू हुई, मेरा सफर शुरू हुआ, मैं इस सफर में खोया हुआ था। इस पागलपन में, इस मैजिक में, इस जुनून में, इस नशे में, क्रिएटिविटी के इतने साल निकल गए कि मैं 56 का हो गया हूं और अब कोविड की वजह से मैं घर में बैठा हूं अकेले और मैं सोच रहा हूं कि मेरी जिंदगी कैसे बीती है और ये कोविड की वजह से हुआ है। अगर कोविड नहीं आता तो मैं उसी रफ्तार में आगे बढ़ता। कोविड की वजह से मुझे जबरदस्ती घर पर बैठना पड़ा और जब मैं सोच रहा था तो मुझे लगा कि आमिर ये तूने क्या किया? तेरी जो फैमिली है, बच्चे हैं, अम्मी हैं, भाई-बहन हैं, इनको आपने इतने सालों में वक्त नहीं दिया। आपका ध्यान कहीं और होता था तो ये जब मैंने सोचना शुरू किया और रियलाइज करना शुरू किया तो एक दिन, दो दिन, तीन दिन तो मुझे बड़ा डिप्रेशन हुआ। मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे गिल्ट फील हुआ कि मैंने अपने बच्चों के साथ ठीक नहीं किया, अपनी फैमिली के साथ ठीक नहीं किया, ये नशे में मुझे नहीं रहना चाहिए था। तो मुझे अपने आप पर बहुत गुस्सा आया क्योंकि वो वक्त वापस नहीं आएगा। तब तक मेरे बच्चे बड़े हो चुके थे। आयरा शायद 23 बरस की थीं, जुनैद 28 बरस के थे। तो इस बात को चार साल हो गए और मुझे इतना बुरा लगा कि यार जब मैं काम में, काम के नशे में, इस क्रिएटिविटी के नशे में खोया हुआ था तो उस वक्त मुझे नहीं पता था कि जब वो चार साल की थी या पांच छह साल की थी तो उसके मन में क्या विचार थे, उसको कौन सी चीजें अच्छी लगती थीं, उसके क्या सपने थे, उसके क्या डर थे? WHAT WAS HER इनसिक्योरिटी, WHAT WAS HER ड्रीम्स? मुझे पता ही नहीं, क्योंकि मैंने ध्यान ही नहीं दिया।’
इस बात से रहे परेशान
आमिर ने कहा, ‘मेरे जो डायरेक्टर थे उनके साथ मैं वक्त बिताता था। मुझे पता था कि आशुतोष (गोवारिकर) के क्या ड्रीम्स हैं। मुझे पता है कि आशुतोष की क्या इनसिक्योरिटी है लेकिन मेरे बच्चों की मुझे नहीं पता है। तो मुझे बहुत बुरा लगा और मुझे बहुत गुस्सा आया। मुझे अपने आप पर गुस्सा आया कि ये मैंने कैसे किया और कैसे हो गया। मैंने उस वक्त फैसला किया कि अब इसके बाद मैं कोई फिल्म नहीं करूंगा। मैं पूरा वक्त अपने बच्चों के साथ बिताऊंगा। अपनी फैमिली के साथ बिताऊंगा। कोविड के दौरान फिल्म लाल सिंह चड्ढा आधी बन चुकी थी। एक्जेक्टली 50 परसेंट थे हम। आधी फिल्म बाकी थी तो मुझे अपने आप पर बहुत गुस्सा आया और मैंने फैसला कर लिया कि अब लाल सिंह मेरी आखिरी फिल्म है और इसके बाद कोई फिल्म नहीं करूंगा। फिर ये बात मैंने अपने परिवार से कही और मैंने उनसे माफी मांगी। तो उन्होंने मुझे दिलासा दिया और कहा कि आप ज्यादा हार्ड हो रहे हैं अपने आप पर। आप काफी अच्छे बाप हैं और बापों के मुकाबले आपने ठीक ठाक ही किया। लेकिन मुझे लगा कि मैंने कम किया है। तो फैमिली में मैंने सबको बता दिया था कि ये मेरी आखिरी फिल्म है। तो मैंने छोड़ दिया था। वाकई मैंने छोड़ दिया था।’
नहीं करना चाहते थे ये फिल्म
इसी कड़ी में आमिर ने आगे कहा, ‘कमाल की बात यह है कि उससे पहले मैंने जो फिल्म मेरी आ रही है सितारे जमीं पर, उसकी कहानी सुनकर मैं खुश था। जो डायरेक्टर है फिल्म की, उनको मैं हां कर चुका था। प्रसन्ना को मैं हां कर चुका था क्योंकि हम लोग फिल्म पहले से प्लान करते हैं। उसका प्रेप होता है और हमको पता भी नहीं था कि कोविड आने वाला है तो कोविड में हम लोगों का इतना वक्त निकल गया। लेकिन वो फिल्म तब तक लॉक हो चुकी थी। प्रसन्ना के साथ मैंने डन कर दिया था। हम फिल्म करेंगे तो करीब छह आठ महीनों के बाद मैंने सोचा यार प्रसन्ना को मुझे बता देना चाहिए। तो मैंने उसको चेन्नई से बुलाया और कहा कि मैं फिल्में छोड़ चुका हूं तो आप इस फिल्म में किसी और को ले लें। मैं तो प्रोड्यूस करूंगा, एक्टिंग नहीं करूंगा। उस दिन सुबह को मेरे बच्चों जुनैद और आयरा ने मुझे बैठाया उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि आप बहुत डिस्टर्ब्ड हैं कि आपने हमारे साथ वक्त नहीं बिताया और हमें अच्छा लगता है कि आपके मन में यह विचार आया हमारे लिए। तो उस सुबह उन्होंने व्हाइट बोर्ड लिया और उसने नंबरिंग करके 12 चीजें लिखीं और मुझसे पूछा कि इन 12 में से आप कौन सी चीजें करने वाले हो? तो मैं बोला ये नंबर वन नंबर, सात और नंबर नाइन, ये तीन चीजें मेरी जिम्मेदारी होंगी। तो उन्होंने कहा कि इसमें आपका वक्त कितना जाएगा तो मैंने कहा 15 टका ज्यादा वक्त नहीं जाएगा इन चीजों में। तो उन्होंने कहा कि 85 टका आप क्या करने वाले हैं, बाकी का वक्त आप क्या करने वाले हैं? मैंने कहा कि मैं ये वक्त आप दोनों के साथ बिताऊंगा तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए।’
परिवार के मनाने पर आमिर ने बदला फैसला
उन्होंने कहा नहीं, नहीं इतना वक्त, अभी छह आठ महीने हो गए। आपने इतना वक्त मेरे साथ बिताया। इतना वक्त हमने जिंदगीभर आपके साथ नहीं बिताया और आपको शायद लगे कि 24 घंटे आप हमारे साथ रहना चाहते हैं, लेकिन हम नहीं चाहते। हम 24 घंटे आपके साथ रहें, हमारी भी जिंदगी है और जुनैद ने मुझसे कहा कि पापा आप तो इतने एक्सट्रीमीस्ट हो, इतना एक्सट्रीमीस्ट हो कि आप अगर फिल्म कर रहे हो तो पागलों की तरह बेतहाशा फिल्में कर रहे हो और कुछ आपको सूझ नहीं रहा है। अब आपको लगा कि मुझे फिल्म नहीं करनी है तो आप इस तरफ जा रहे हो जैसे पेंडुलम होता है ना घड़ी का, पेंडुलम की तरह अब आप इस तरफ पहुंच गए कि मुझे एक फिल्म नहीं करनी है। मुझे फिल्म छोड़नी है। ये क्या बचपना है आपका? इतने एक्सट्रीमीस्ट कैसे हो सकते हो? एक बीच की भी जगह होती है जो हम बोलते हैं ना मॉडरेशन कि आप हर काम करो लेकिन एक्सट्रीम नहीं करो। तो उन्होंने मुझे बहुत समझाया कि आप गलत कर रहे हैं और किरण ने मुझे बताया। किरण तो रो पड़ीं जब मैंने कहा कि मैं छोड़ रहा हूं फिल्में तो किरण रोने लगी। मैंने कहा कि आप रो क्यों रहे हो? मैं तो अभी और हम वक्त बिताएंगे साथ में। तो किरण ने कहा नहीं आप समझ नहीं रहे हो। यू आर ए चाइल्ड ऑफ सिनेमा। अगर आप फिल्में छोड़ रहे हो तो आप हमको भी छोड़ रहे हो। आप सब कुछ छोड़ रहे हो। तो ये नहीं करना चाहिए आपको। तो वो तीनों ने मुझे बहुत समझाया, जिनको मैंने कम वक्त दिया था। फिल्मों की वजह से उन्होंने मुझे बोला कि नहीं आप मत छोड़ो, आप करो और बैलेंस करके करो।
आमिर खान का फैंस से वादा
रजत शर्मा, ‘और जिन लोगों ने, करोड़ों लोगों ने आपको प्यार दिया, इतना बड़ा स्टार बनाया उनको तो प्रॉमिस कर दीजिए, कभी नहीं छोड़ेंगे?’
आमिर खान, ‘मैं आपको आपके शो पर आज कह सकता हूं कि हां मैं कभी अपनी फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोडूंगा। मैं आज जो कुछ भी हूं,वो मेरे दर्शकों के प्यार से मैं आज यहां बैठा हूं। आपके सामने और जो मुझे प्यार और इज्जत मिली है, मैं उसका कितना शुक्रगुजार हूं। कितने लोग होते हैं जो वो काम कर सकते हैं, जो उनके मन का हो और उनको कामियाबी भी मिले, उनको इज्जत भी मिले, उनको प्यार भी मिले तो मैं बहुत हाथ जोड़कर ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करता हूं कि मुझे ये सब कुछ मिला है। इस देश ने, इस धरती ने, इस धरती के लोगों ने मुझे ये सब दिया है तो मैं शुक्रगुजार हूं।’
इस आदत के चलते पूर्व पत्नी से भी नहीं की थी बात
जब रजत शर्मा ने पूछा कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव से झगड़ा क्यों किया और कई दिनों तक उनसे बात क्यों नहीं की तो आमिर खान ने जवाब दिया, ‘एक्चुअली ये झगड़ों की बात नहीं है। मैं झगड़ा बहुत कम करता हूं। मेरा नेचर ही नहीं है कि मैं किसी से झगड़ा करूं। जब कोई मुझे हर्ट करता है ना, जब मेरा कोई दिल तोड़ देता है, दिल दुखा देता है तो मैं एकदम साइलेंट हो जाता हूं। जैसेकि कोई स्टील की दीवारें, मेरे चारों तरफ आ जाती हैं। उसके बाद जिस बंदे ने मेरे साथ गलत किया है, मैं उससे बात ही नहीं करता हूं। मैं उसकी बात ना सुनता हूं, ना जवाब देता हूं। मैं एकदम आइसोलेट कर देता हूं अपने आप को। तो इतना ज्यादा दर्द होता है मुझे, इतना ज्यादा हर्ट होता है कि मैं एक्सेप्ट नहीं करता हूं कि वो मुझसे बात कर रहा है। मैं उसके आगे फिर एकदम कट ऑफ हो जाता हूं, उसको मौका ही नहीं देता हूं। और ये गलत बात है, अच्छी बात नहीं है। मैं भी मानता हूं कि ये अच्छी बात नहीं है कि इंसान से गलती होती है और अगर किसी ने आपका दिल दुखाया है तो आपको उसको माफ कर देना चाहिए। माफी से बड़ी कोई चीज नहीं है।’
जूही चावला से क्यों नहीं की सात साल बात
रजत शर्मा ने कहा, ‘जूही चावला से 7 साल बात नहीं की?’ आमिर खान ने इसके जवाब में कहा, ‘जूही के साथ मैंने 7 साल बात नहीं की। तो ये ये बचपना है, ये ईगो है। इसमें ईगो आ जाता है कि मैं ही सही हूं। उसने गलत किया। अब मैं उसको माफ भी नहीं करूंगा। ये गलत है। तो मैं मानता हूं कि ये गलती मेरे में थी और फिर थेरेपी भी मैंने शुरू की कई साल पहले तो ये सारी चीजें मुझे अपने आप के बारे में समझ में आईं कि मैं ऐसा नहीं होना चाहिए। सख्त जजमेंटल UN FORGIVING क्या आप किसी को माफ नहीं कर रहे हैं? ये ये चीजें गलत हैं और मुझे ये चीजें धीरे धीरे समझ में आई हैं।’
बच्चों के नाम पर आमिर खान की सफाई
जब रजत शर्मा ने कहा कि ट्रोल्स आरोप लगा रहे हैं कि आमिर ने रीना, किरण और अब गौरी से शादी की, जो सभी भारतीय देवियों के नाम हैं, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों का नाम जुनैद खान, आयरा खान और आज़ाद खान रखा, तो सुपरस्टार ने स्पष्ट किया, ‘सबसे पहले तो मैं आपको बताऊं कि मेरे बच्चों के नाम मेरी बीवियों ने रखे हैं। इसमें मेरी कोई दखलअंदाजी नहीं थी। आप भी हस्बैंड हैं और आपको पता होगा कि हस्बैंड की चलती नहीं भाई। तो वो वाइफ तय करती है कि बच्चे का नाम क्या होगा? तो रीना ने जुनैद और आयरा का नाम तय किया है। मैं आप लोगों को बता दूं कि आयरा नाम इरावती से लिया है जोकि एक और छोटा हिंदू नाम है। आज़ाद नाम रीना ने मौलाना आज़ाद की याद में चुना था। हमारा परिवार मौलाना आज़ाद के परिवार से जुड़ा हुआ है। मौलाना आज़ाद पंडित नेहरू, महात्मा गांधी और सरदार पटेल के साथ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे। आज़ाद कोई मुस्लिम नाम नहीं है। यह क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद का भी नाम है।’
लव जिहाद पर क्या बोले आमिर खान?
रजत शर्मा ने कह, ‘देखिए ट्रोलस कहते हैं आप लव जिहाद करते हैं।’ आमिर खान, ‘अरे बाप रे!’ रजत शर्मा ने कहा, ‘वो कहते हैं पीके में आप ने जस्टिफाई किया है कि हिंदू लड़की एक पाकिस्तानी मुसलमान के साथ शादी करे।’ आमिर खान ने कहा, ‘जी देखिए, सबसे पहले तो मैं यह कहूंगा कि जब भी कोई लोग दो धर्म के एक साथ आते हैं, उनके मन में प्रेम होता है, वो शादी करना चाहते हैं। हर दफा वो लव जिहाद नहीं होता। दो अलग अलग धर्मों के लोगों का मन कभी एक हो जाता है और यह इंसानियत की बात है। हर दफा ये लव जिहाद नहीं होता तो जब दो मन मिलते हैं तो फिर यह चीज इंसानियत हो जाती है। धर्म के ऊपर हो जाती है मैं आपको बताता हूं मेरी बहन निखत उनकी शादी हुई है संतोष हेगड़े के साथ। वो हिंदू है तो इसको अब लव जिहाद कहेंगे? मेरी छोटी बहन फरहत, उसकी शादी हुई है राजीव दत्ता के साथ। वो हिंदू हैं, मेरी बहन मुस्लिम है। उसको आप लव जेहाद कहेंगे? मेरी बेटी आयरा। अभी कुछ वक्त पहले उसकी शादी हुई नूपुर के साथ तो लव इज द बिगेस्ट थिंग ऑन अर्थ।’
आमिर खान के साथ आप की अदालत आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित होगा। शो रविवार को सुबह 10 बजे और रात 10 बजे फिर से प्रसारत किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया इंडिया टीवी रिस्पॉन्स से 9350593505 पर संपर्क करें।
ये भी पढ़ें
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited