
रितेश देशमुख, अजीत पवार और अजय देवगन।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया है। बारामती की यात्रा के दौरान उनके निजी विमान में तकनीकी खराबी के कारण क्रैश लैंडिंग हुई, जिसके तुरंत बाद विमान में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में केवल अजित पवार ही नहीं, बल्कि उनके साथ सवार कई अन्य लोग भी जान से गए। यह घटना महाराष्ट्र और देश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है। उनके परिवार पर गहरा शोक छाया हुआ है। राजनीतिक गलियारों के साथ बॉलीवुड में भी मातम फैल गया है। इस समय उनके करीबी और परिवारजन बारामती की ओर पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। रितेश देशमुख से लेकर अजय देवगन ने पोस्ट साझा किए हैं।
रितेश देशमुख ने किया ऐसा पोस्ट
रितेश देशमुख ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘यह जानकर बहुत दुख हुआ और दिल टूट गया कि हमने एक दुखद हादसे में अजीत दादा को खो दिया है। महाराष्ट्र के सबसे डायनामिक नेताओं में से एक, उन्हें खराब परफॉर्मेंस बिल्कुल बर्दाश्त नहीं था और वह अपने आस-पास के लोगों को हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित करते थे। वह कभी भी अपनी बात कहने में हिचकिचाते नहीं थे, उनकी हाजिरजवाबी बेमिसाल थी, और पूरे राज्य में लोग उन्हें बहुत प्यार करते थे। उनके अचानक निधन से एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और एक ऐसी कमी आई है जिसे कोई पूरा नहीं कर सकता। मुझे उनसे कई बार मिलने का मौका मिला, मैं हमेशा उनकी उस दयालुता को याद रखूंगा जो उन्होंने मुझ पर दिखाई। पवार परिवार, उनके प्रियजनों और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’
अजय देवगन का पोस्ट
अजय देवगन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘माननीय उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जी के दुखद निधन से स्तब्ध और दुखी हूँ। उनके परिवार, प्रियजनों और इस बड़ी क्षति से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ।’
पवन कल्याण का पोस्ट
साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण ने कहा, ‘महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, @mahancpspeaks के अध्यक्ष और NDA गठबंधन के नेता, श्री अजीत दादा पवार जी @AjitPawarSpeaks के आज एक दुखद विमान दुर्घटना में निधन की खबर से गहरा सदमा लगा है। उनकी समर्पित जनसेवा और महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण और विकास के लिए उनके अपार योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और लोगों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को सम्मान के साथ याद किया जाएगा। मैं उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों, प्रशंसकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करता हूं।’
अनुपम खेर ने किया पोस्ट
अनुपम खेर का पोस्ट ,’महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार दादा के दुखद निधन से बहुत सदमे में और दुखी हूँ। जब भी मैं उनसे मिला, वह बहुत सज्जन और दयालु थे! मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति!’
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



