
AI से एक्स गर्लफ्रेंड की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करने पर गिरफ्तार हुआ आरोपी।
असम के डिब्रूगढ़ से प्रतिम बोरा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की ना सर्फ फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई, बल्कि उसकी एक तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके ये तस्वीरें वायरल कर दीं। पुलिस के अनुसार, प्रतिम ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसकी तस्वीरें मॉर्फ कीं और उसे बदनाम करने और परेशान करने के मकसद से सोशल मीडिया पर उसकी एआई जनरेटेड आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। तिनसुकिया का रहने वाला प्रतिम कई हफ्तों से इस फेक इंस्टाग्राम प्रोफाइल को चला रहा था, जो प्रतिम की एक्स गर्लफ्रेंड के भाई की नजर में आया, जिसकी शिकायत पर प्रतिम को गिरफ्तार किया गया है।
एआई के जरिए बनाईं एक्स गर्लफ्रेंड की फेक फोटोज
प्रतिम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की मदद से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की कई आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कीं, जिनमें से एक में वह अमेरिकी पोर्न स्टार केंड्रा लस्ट के साथ भी नजर आई। इसी एक तस्वीर को लेकर हर तरफ इस लड़की की चर्चा होने लगी और देखते ही देखते लड़की वायरल हो गई और रातोंरात स्टार बन गई। इन तस्वीरों ने लड़की को एकाएक सुर्खियों में ला दिाय और लोगों का खूब ध्यान खींचा।
अचानक बदल दिया प्रोफाइल नेम
हालांकि, जल्दी ही लोगों ने एक अजीब चीज भी देखी। इस अकाउंट की प्रोफाइल बायो में लड़की का नाम बदल दिया गया। इसने कई लोगों का ध्यान खींचा और अचानक बदलाव के चलते पहचान की सच्चाई पर भी सवाल खड़े हो गए। कई यूजर्स ने शक जाहिर किया कि अमेरिकी पॉर्न स्टार केंड्रा लस्ट के साथ नजर आई लड़की असली नहीं बल्कि एआई जनरेटेड है। ये चर्चा तब और तेज हो गई जब ‘जस्ट असम थिंग्स’ नाम के सोशल मीडिया पेज पर लड़की की तस्वीरों-वीडियो को लेकर दावा किया गया कि ये डिजिटल हेरफेर का नतीजा हो सकता है और शायद अकाउंट किसी असली मॉडल का नहीं है।
मेकेनिकल इंजीनियर है प्रतिम बोरा
प्रतिम बोरा एक मेकेनिकल इंजीनियर है और तिनसुकिया का रहने वाला है। पुलिस ने कहा- ‘प्रतिम लगातार छुपने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसका फोन ट्रेस करने पर पुलिस उस तक पहुंच गई। हमने आईपी एड्रेस डेटा और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का पता लगाया। उसे तिनसुकिया स्थित एक किराए के अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। उसका फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।’
ब्रेकअप के चलते गुस्से में था प्रतिम
पूछताछ में प्रतिम ने माना कि उसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के सोशल मीडिया अकाउंट से उसकी पुरानी तस्वीरें उठाई थी, जिन्हें एडिट करके उसने सोशल मीडिया पर इन्हें पोस्ट कर दिया। पूछताछ के दौरान, प्रतिम ने कहा कि उसने गुस्से में बदला लेने के उद्देश्य से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की फेक फोटोज बनाई थीं, जिसने उससे ब्रेकअप कर लिया था।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited