
बिग बॉस 19।
रियलिटी शो बिग बॉस 19 की 24 अगस्त को ग्रैंड ओपनिंग हुई। शो को शुरू हुए अभी 2 दिन ही हुए हैं कि घर के भीतर ड्रामे, बहस और गुटबाजी भी शुरू हो गई है। बिग बॉस में एंट्री लेते ही जो कंटेस्टेंट तुरंत चर्चा में आ गए उनमें बसीर अली, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, तान्या मित्तल और अमाल मलिक के नाम शामिल हैं। इनमें से बिजनेसवुमन तान्या मित्तल ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं। तान्या ने पहले ही दिन अपने बयानों से सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है। अशनूर कौर से उनकी नाराजगी भी यूजर्स को समझ नहीं आ रही है। तान्या ने अपने बेबाक बयान और बॉस गिरी से घर में हंगामा मचा रखा है और अब ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं।
खुद को बॉस कहलाना पसंद करती हैं तान्या
तान्या ने बिग बॉस में एंट्री के साथ ही अपने गुणगान खुद ही शुरू कर दिए हैं। उनका कहना है कि उन्हें ‘बॉस’ कहलाना पसंद है और उनका परिवार भी उन्हें इसी नाम से बुलाता है। तान्या कहती हैं, ‘महिलाओं को आसानी से सम्मान नहीं मिलता, उन्हें ये मांगना पड़ता है। लेकिन, मैं इसके 50 साल तक का इंतजार नहीं करना चाहती।’ यही नहीं, तान्या का ये भी कहना है कि वह हमेशा ही बॉडीगार्ड्स के साथ चलती हैं और दावा किया कि महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के दौरान उनके बॉडीगार्ड्स ने करीब 100 लोगों और पुलिसवालों को बचाया। वहीं दूसरी तरफ उनका कहना है कि वह ज्यादा बाहर निकलना पसंद नहीं करतीं। अपने इन्हीं बयानों के चलते ट्रोल्स ने उन्हें आड़े हाथ लिया है।
अशनूर से तान्या की कहासुनी
बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने के पहले ही दिन तान्या, अशनूर कौर भिड़ गईं। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। तान्या मित्तल अशनूर के रवैये से नाराज होकर उन्हें ‘अनग्रेटफुल’ और ‘बदतमीज’ कहती हैं, वहीं अशनूर भी तान्या के बयानों की पोल खोलने से पीछे नहीं हटतीं। अशनूर कहती हैं, ‘इनका कहना है कि ये घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करतीं और फिर कहती हैं कि हमेशा बॉडीगार्ड्स के साथ चलती हैं और चार-चार गाड़ियां हैं।’ इसमें घरवाले और सोशल मीडिया यूजर भी अशनूर का साथ देते दिखे। जीशान कादरी ने इस दौरान अशनूर का साथ दिया। वहीं सोशल मीडिया यूजर ने ये क्लिप्स शेयर करते हुए तान्या को ‘मिस ओवरएक्टिंग, चापलूस और बड़बोली’ जैसे टैग दे दिए।
‘मैंने अपनी संस्कृति नहीं छोड़ी’- तान्या
वहीं तान्या ने अपना गर्व भी जाहिर किया। कॉमेडियन प्रणीत मोरे से बात करते हुए तान्या उन्होंने अपनी संस्कृति और पहचान के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री ली है। उन्होंने कहा- ‘मैं यहां साड़ी पहनकर आई हूं, जबकि कई स्टार्स ऐसे हैं जो अपनी छवि बदल लेते हैं। मेरे लिये यही मेरी उपलब्धि है’। तान्या इस दौरान खुद को ‘राजा’ भी बताती हैं और हती हैं कि वह किसी के सपोर्ट के बिग बॉस में पहुंची हैं और फिर वह खुद को कॉमनर भी बताती हैं।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited