digital products downloads

BMC Election 2026 Result: ‘मेरा घर टूटा है तेरा घमंड टूटेगा’

BMC Election 2026 Result: ‘मेरा घर टूटा है तेरा घमंड टूटेगा’

Image Source : IMAGE SOURCE-X@KANGANA AND PTI
कंगना रनौत

आज महाराष्ट्र के महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनावों का परिणाम आ गया है और यहां भाजपा की महायुती अलाइंस का जलवा साफ देखने को मिल रहा है। बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation)  में भी भाजपा 79 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में शिवसेना और उसके गठबंधन वाले दलों को निराशा झेलनी पड़ी है। साथ ही कंगना रनौत का वो श्राप भी सच होता दिख रहा है जो उन्होंने घर तोड़े जाने पर दिया था। कंगना का जब घर टूटा था तो उन्होंने गुस्से में एक श्रॉप दिया था कि ‘आज मेरा घर टूटा है लेकिन उद्धव ठाकरे कल तेरा घमंड टूटेगा’। अब बीएमसी चुनाव परिणामों में कंगना का ये श्रॉप सच होता दिख रहा है। 

कंगना ने क्या दिया था श्राप?

साल 2020 में बीएमसी ने कंगना रनौत के बंगले और उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका प्रोडक्शन हाउस पर बुल्डोजर चला दिया था। साथ ही इस इमारत को अवैध रूप से निर्मित करार दिया था। इसके बाद काफी बवाल मचा था और मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था। इस दौर में यहां बीएमसी में शिवसेना की सरकार थी और कंगना उनके निशाने पर थीं। सियासी बदला लेने के लिए ये फैसला लिया गया था और कंगना को इसके चलते तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन कंगना भी इसके बाद चुप नहीं रहीं और उद्धव ठाकरे को भी खरी खोटी सुनाई थी। साथ ही कंगना ने कहा था कि ‘उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है तूने फिल्म माफ़िया के साथ मेरा घर तोड़ कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता और मुझे लगता है तुमने मुझ पर बहुत बड़ा अहसान किया है, मुझे पता था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी आज मैंने महसूस किया है। आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों के जगाऊंगी क्योंकि मुझे पता था कि ये हमारे साथ होगा तो लेकिन ये मेरे साथ हुआ है इसका कोई मतलब है, कोई मायने है। उद्धव ठाकरे अच्छा हुआ कि ये क्रूरता मेरे साथ हुई क्योंकि इसके कुछ मायने हैं…जय हिंद, जय महाराष्ट्र।’अब ये कंगना बयान एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग बता रहे हैं कि उनका श्राप सच हो गया है। 

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनावों में मिली करारी हार

शिवसेना को महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में से महायुति ने 25 में परचम लहरा दिया है। बीएमसी में भी वह बंपर जीत की ओर बढ़ रही है और जश्न में डूबी है। इस बीच मुंबई बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणीस ने कहा कि यह महायुति की महाजीत है। यह पीएम मोदी के विकास के एजेंडे की जीत है। एक-एक शहर में हम परिवर्तन लाएंगे। उधर, बीएमसी में ठाकरे ब्रदर्स को झटका लगा है। वे बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) की अगुवाई वाली महायुति से पीछे चल रहे हैं। BMC में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन बंपर बढ़त बनाए हुए है। 

ये भी पढ़ें- जापान में दिखा पुष्पा राज का जलवा, सामने आई शानदार तस्वीरें, आइकॉनिक पोज देते दिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका

पति के जन्मदिन पर कियारा आडवाणी ने लुटाया प्यार, खुशी में गाना बर्थडे गीत, सामने आया वीडियो

Latest Bollywood News

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand News Doonited
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Instagram
WhatsApp