
सनी देओल।
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों जो तस्वीर उभर रही है, उसने ट्रेड एक्सपर्ट्स ही नहीं, बल्कि दर्शकों को भी हैरानी में डाल दिया है। जिस टक्कर की किसी ने पहले कल्पना तक नहीं की थी, वह अब पूरी शिद्दत से सामने आ चुकी है। जिस ‘धुरंधर’ की रिकॉर्डतोड़ रफ्तार को अजेय माना जा रहा था, उसे शुरुआती दिनों में ही एक ऐसा चैलेंजर मिल गया है, जिसने खेल का रुख बदल दिया। सनी देओल की वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ ने महज चार दिनों में आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर को कमाई के मैदान में पछाड़ दिया है। फिल्म ऐसी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है कि सिर्फ 5 दिनों में ही बजट की पूरी रिकवरी कर लेगी और इसके बाद इस फिल्म का ब्लॉकबस्टर बनना तय है।
रिकॉर्ड बना रही ‘बॉर्डर 2’
‘बॉर्डर 2’ की कमाई इस वक्त छप्परफाड़ कही जाए तो गलत नहीं होगा। सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़, सीटियां और तालियां साफ इशारा कर रही हैं कि फिल्म को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। वर्ड-ऑफ-माउथ लगातार मजबूत होता जा रहा है और यही वजह है कि फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। सेकेंड और थर्ड टियर सिटी में फिल्म की डिमांड है और दर्शक लाइनों में लगकर फिल्म देखने पहुंच रहे हैं और हाउसफुल जा रहे हैं।
पहले वीकेंड में ‘बॉर्डर 2’ का धमाका
रिलीज के साथ ही ‘बॉर्डर 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बिगुल फूंक दिया। शुक्रवार को फिल्म ने ₹30 करोड़ नेट की शानदार ओपनिंग दर्ज की, जिसने साफ कर दिया कि दर्शकों का मूड किस ओर है। शनिवार को फिल्म की रफ्तार और तेज हो गई और कलेक्शन बढ़कर ₹36.5 करोड़ तक पहुंच गया जो मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ का पुख्ता सबूत था, लेकिन असली भूचाल रविवार को आया। फिल्म ने करीब 50 प्रतिशत की जबरदस्त छलांग लगाते हुए ₹54.5 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई कर डाली। Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक पहले वीकेंड के अंत तक बॉर्डर 2 भारत में ₹121 करोड़ नेट का आंकड़ा पार कर चुकी थी।
चौथे दिन की कमाई
फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का भी फायदा मिला है। गणतंत्र दिवस की छुट्टी का खास फायदा उठाते हुए फिल्म मंडे टेस्ट में 100/100 नंबर लेकर पास हुई है। फिल्म ने चौथे दिन भी बंपर कमाई की और ये रविवार की कमाई से भी तगड़ी थी। फिल्न ने सोमवार को 59 करोड़ कमाए और इसके अनुसार बीते दिन से 8.26 प्रतिशत की ग्रोथ थी। इसके साथ ही फिल्म की भारत में कुल कमाई 180 करोड़ हो गई। वहीं दुनिया भर में इसके कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने 239.4 करोड़ की कमाई की है।
बजट और कमाई
रिपोर्ट्स के आधार पर ‘बॉर्डर 2’ का बजट 275 करोड़ बताया जा रहा है। इस बंपर कमाई के साथ फिल्म 3/4 से भी अधिक बजट निकाल चुकी है, जिस हिसाब से कमाई हो रही है, ये साफ है कि फिल्म पांचवें दिन बजट की पूरी रिकवरी कर लेगी। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में कमाई की रफ्तार धीमे भी पड़ती है तो भी फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। पांचवें दिन अगर कमाई में गिरावट होती है तो भी फिल्म की कमाई बजट के बराबर तो पहुंत ही जाएगी। ऐसे में मेकर्स के लिए बड़ा मुनाफा कमाना तय है। गौर करने वाली बात है कि आने वाले दो हफ्तों में भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में फिल्म को कड़ी टक्कर देने वाला अभी दूर-दूर तक कोई नहीं है। इसका भी सीधा फायदा मिलेगा। अपने शुरुआती आंकड़ों में बॉर्डर ने ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: Battle of Galwan: ‘मात्रभूमि’ का हर बोल दिलाएगा इस प्रधानमंत्री की याद, कविताओं और स्पीच से जुड़ा है कनेक्शन
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited



